in , ,

स्टोर से निकाले गए कर्मचारी ने रखी वॉलमार्ट की नींव, बना दुनिया का सबसे अमीर परिवार

Employee fired from the store laid the foundation of Walmart, became the richest family in the world

नई दिल्ली। दुनिया के सबसे अमीर परिवारों की सूची में वॉलमार्ट (Walmart in the list of world’s richest families) के मालिक वॉल्टन परिवार ने एक बार फिर पहला स्थान हासिल कर लिया है। ब्लूमबर्ग वर्ल्ड्स रिचेस्ट फैमिलीज 2024 की सूची (Bloomberg World’s Richest Families 2024 list) के अनुसार, वॉल्टन परिवार की कुल संपत्ति 432.4 अरब डॉलर (Walton family’s net worth is $432.4 billion) तक पहुंच गई है। यह संपत्ति दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क और कई मध्य-पूर्वी शाही परिवारों की कुल संपत्ति से भी अधिक है। वॉलमार्ट की स्थापना सैम वॉल्टन ने की थी, जिनका 1992 में निधन हो गया। वर्तमान में उनके पुत्र जिम वॉल्टन, रॉब वॉल्टन और एलिस वॉल्टन कंपनी का संचालन कर रहे हैं। वॉल्टन परिवार के पास वॉलमार्ट की 46ः हिस्सेदारी है, और यह दुनिया का सबसे बड़ा रिटेलर (world’s largest retailer) है।

वॉलमार्ट- सफलता की कहानी

वॉलमार्ट ने बीते वित्तीय वर्ष में 648.1 अरब डॉलर का राजस्व कमाया, और इसके शेयरों में इस साल 80ः की वृद्धि दर्ज की गई। इस वृद्धि के कारण परिवार की संपत्ति में 172.7 अरब डॉलर का इजाफा हुआ। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, वॉल्टन परिवार हर दिन करीब 473.2 मिलियन डॉलर और हर मिनट 3,28,577 डॉलर की कमाई करता है। वॉलमार्ट के 10,600 से अधिक स्टोर दुनिया भर में फैले हुए हैं, और यह सफलता वॉल्टन परिवार की कारोबारी समझ और कंपनी की विकासशील रणनीतियों का परिणाम (The result of the company’s developing strategies) है।

सैम वॉल्टन- एक साधारण व्यक्ति से अरबों के साम्राज्य तक का सफर

वॉलमार्ट के संस्थापक सैम वॉल्टन (Walmart founder Sam Walton) का जन्म एक साधारण परिवार में हुआ था। बचपन में उनका जीवन संघर्षों से भरा था। पैसे की तंगी के कारण उन्होंने खेती की, दूध और अखबार बेचे, और एक स्टोर में सेल्समैन का काम भी किया। हालांकि, स्टोर मालिक उनके काम से संतुष्ट नहीं था और उन्हें नौकरी से निकाल दिया। इसी घटना ने उनके जीवन को नया मोड़ दिया।

स्टोर में काम करते हुए सैम वॉल्टन ने रिटेल बिजनेस की संभावनाओं को पहचाना। उन्होंने मेहनत से पैसे जोड़े और 2 जुलाई 1962 को आर्कान्सा (अमेरिका) में पहला वॉलमार्ट स्टोर खोला। यह स्थान अब एक म्यूजियम में तब्दील हो चुका है। वॉल्टन ने अपने स्टोर में डिस्काउंट प्राइसिंग की रणनीति अपनाई, जिससे उनकी लोकप्रियता तेजी से बढ़ी। लोग सस्ती कीमत पर चीजें खरीदने के लिए उनके स्टोर पर उमड़ने लगे।

पांच साल में 24 स्टोर्स

सैम वॉल्टन का बिजनेस तेजी से बढ़ा (Sam Walton’s business grew rapidly), और पांच साल के भीतर उन्होंने 24 स्टोर्स खोल दिए। कंपनी का मुनाफा 12.7 मिलियन डॉलर तक पहुंच गया। 1970 में वॉलमार्ट के शेयर शेयर बाजार में लिस्ट हुए, और 1988 में वाशिंगटन के मिसौरी में पहला वॉलमार्ट सुपरसेंटर खोला गया। 1990 तक वॉलमार्ट अमेरिका का नंबर-1 रिटेलर बन चुका था।

भारत में वॉलमार्ट का प्रवेश

भारत में वॉलमार्ट ने 2007 में भारती एंटरप्राइजेज (Bharti Enterprises) के साथ साझेदारी की और 20 सुपरस्टोर्स (Superstores) खोले। हालांकि, 2013 में यह साझेदारी खत्म हो गई। 2018 में फ्लिपकार्ट (Flipkart) ने वॉलमार्ट के 77ः शेयर खरीदे, और 2020 में फ्लिपकार्ट ने वॉलमार्ट के थोक कारोबार को खरीदकर इसे फ्लिपकार्ट होलसेल का नाम दिया।

यह भी पढ़े: 2025 में कच्चे तेल की होगी जरूरत से ज्यादा आपूर्ति

वॉलमार्ट- एक प्रेरणादायक सफलता

वॉलमार्ट की सफलता सैम वॉल्टन की मेहनत, दूरदृष्टि, और ग्राहकों को किफायती दाम पर उच्च गुणवत्ता वाले प्रोडक्ट्स उपलब्ध कराने की उनकी सोच का परिणाम है। उनकी यह कहानी हर उस व्यक्ति के लिए प्रेरणा है जो सीमित साधनों के बावजूद अपने सपनों को साकार करना चाहता है। वॉलमार्ट का सफर यह दर्शाता है कि सच्चे जुनून और कड़ी मेहनत से किसी भी ऊंचाई को छुआ जा सकता है।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

There will be excess supply of crude oil in 2025

2025 में कच्चे तेल की होगी जरूरत से ज्यादा आपूर्ति

Historic rise in gold prices in 2024, WGC hints at slowdown in 2025!

2024 में सोने की कीमतों में ऐतिहासिक उछाल, WGC ने दिया 2025 में सुस्ती का संकेत!