in

टोंक में भूकम्प के झटके, घबराकर घरों से बाहर निकले लोग, 2.9 रही तीव्रता

Earthquake tremors in Tonk, people came out of their homes in fear, intensity was 2.9

टोंक, (चेतन वर्मा)। राजस्थान के टोंक जिला मुख्यालय, निवाई समेत जिले के कई हिस्सों में शनिवार देर रात करीब 10ः45 बजे भूकंप के झटके (Tremors of earthquake) महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 2.9 रही (The intensity of the earthquake was 2.9)। करीब 4 सेकेंड तक कम्पन का एहसास होने पर लोग डर गए और घबराकर घरों से बाहर निकल आए। टोंक में 5 दिन पहले भी इसी तरह से भूकम्प के हल्के झटके आए थे। इसके चलते लोग डरे हुए है। हालांकि दोनों ही बार भूकम्प के इन झटकों की तीव्रता कम होने से कोई हानी नहीं हुई है।

ज्ञात रहे कि लगातार 6 महीने में टोंक में तीसरी बार भूकम्प आ चुका है। इसको लेकर अब लोग डरने लगे है। हालांकि अभी तक इन भूकम्प के झटकों से कोई नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन सप्ताह भर में ही दूसरी बार भूकम्प के हल्के झटकों से लोगों की चिंता बढ़ती जा रही जा हैं। लोगों को चिंता सता रही है कि कभी भूकम्प के झटके बड़े स्तर पर आ गए तो बड़ा नुकसान हो सकता है।

टोंक, निवाई में 3 महीने में 3 बार भूकंप आया है। पहली बार 10 नवंबर 2023 को रात करीब साढ़े दस बजे भूकंप आया था। उसकी तीव्रता 3.2 थी। फिर टोंक, निवाई में 15 अप्रैल की रात करीब पौने 11 बजे भूकंप के झटके महसूस हुए। उसके 5 दिन बाद 20 अप्रैल 2024 की रात 10.46 बजे निवाई व टोंक में भूकंप के झटके महसूस हुए। इसकी तीव्रता 2.9 रही। इससे लोग सहम गए।

यह भी पढ़े : झालावाड़ वैन-ट्रॉले की जोरदार भिड़ंत, 9 दोस्तों की मौत, MP शादी में गए थे, लौटते वक्त हुआ हादसा

टोंक शहर के दयाराम जाटवा ने बताया कि वह बेड पर सोने के लिए लेटा हुआ था करीब 10.46 बजे अचानक तीन-चार सेकेंड के लिए कंपन हुआ। इधर उधर देखा तो ऐसा लगा जैसे कि सामान भी हिल रहे है।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Jhalawar Van-trolley collision, 9 friends killed, Dutch had gone to a wedding, accident happened while returning

झालावाड़ वैन-ट्रॉले की जोरदार भिड़ंत, 9 दोस्तों की मौत, MP शादी में गए थे, लौटते वक्त हुआ हादसा

Big action on illegal liquor transportation, 10 boxes of illegal beer and Rs 23900 in cash seized in Thar jeep

अवैध शराब परिवहन पर बड़ी कार्रवाई, थार जीप में अवैध 10 पेटी बीयर व 23900 रुपए नकद किए जप्त