in

झालावाड़ वैन-ट्रॉले की जोरदार भिड़ंत, 9 दोस्तों की मौत, MP शादी में गए थे, लौटते वक्त हुआ हादसा

Jhalawar Van-trolley collision, 9 friends killed, Dutch had gone to a wedding, accident happened while returning

झालावाड़, (राहुल राठौर)। जिले के अकलेरा थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है। यहां एक ट्रॉले और वैन की भिड़ंत में 9 दोस्तों की मौके पर ही मौत (9 friends died on the spot in collision between trolley and van) हो गई। वैन में 10 लोग सवार थे जो मध्य प्रदेश के डूंगरी (खिलचीपुर) में आयोजित शादी-समारोह (Wedding ceremony) में शामिल होकर अपने घर डुगरगांव लौट रहे थे। इसी दौरान पचोला के समीप एक बेकाबू ट्रॉले ने वैन को टक्कर मार दी।

हादसा जिले के अकलेरा थाना क्षेत्र में रविवार सुबह 3 बजे भोपाल मार्ग पर हुआ। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और वैन में फंसे घायलों को नजदीक के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। यहां डॉक्टरों ने 9 लोगों को मृत घोषित कर दिया। वहीं, एक घायल का इलाज किया जा रहा है।
हादसे में मरने वाले 7 लोग अकलेरा कस्बे के एक ही मोहल्ले के रहने वाले हैं। सुबह जैसे ही शव यहां पहुंचे यहां चीख-पुकार मच गई। हादसा इतना भीषण था कि वैन का अगला हिस्सा पूरी तरह खत्म हो गया। पुलिस ने बड़ी मुश्किल से शवों को गाड़ी से निकाला। हादसे वाली जगह मृतकों का सामान बिखरा हुआ है। स्थानीय लोगों ने बताया कि टक्कर के बाद विस्फोट जैसी आवाज सुनाई दी।

बारात से वापस लौट रहे थे सभी दोस्त
एसचाओ बिश्नोई ने बताया कि अकलेरा कस्बे में एक घर में विवाह समारोह था। बारात शुक्रवार को मध्य प्रदेश के खिलचीपुर क्षेत्र में गई थी। बारातियों में से देर रात 10 दोस्त मारुति वैन से वापस अकलेरा लौट रहे थे। इस दौरान छभ्-52 पर खुरी पचोला (अकलेरा) के पास मारुति वैन और एक ट्रॉले की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि मृतकों की पहचान भी मुश्किल से हो सकी है। वहीं, ट्रॉला ड्राइवर को हिरासत में ले लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है।

हादसे में अशोक कुमार (24) पुत्र घनश्याम बागरी, रोहित (16) पुत्र नंदकिशोर बागरी, हेमराज (33) पुत्र बंशीलाल बागरी, सोनू (22) पुत्र मोहनलाल बागरी, दीपक (24) पुत्र जयलाल बागरी, रविशंकर (25) पुत्र प्रेमचंद बागरी, रोहित (22) जगदीश बागरी और हरनावदा शाहजी (बारां) निवासी रामकृष्ण (20) पुत्र प्रेमचंद, सारौला (खानपुर, झालवाड़) निवासी राहुल पुत्र प्रेमचंद की मौत हो गई। मृतकों में 7 लोग अकलेरा कस्बे के निवासी थे।

यह भी पढ़े :  शादी समारोह में हर्ष फायरिंग, छत पर बैठे व्यक्ति की गोली लगने से हुई मौत, मचा कोहराम

अकलेरा थाना प्रभारी संदीप बिश्नोई ने बताया कि अकलेरा के समीप डूंगर गांव के बागरी समाज के लोग शनिवार को अपने रिश्तेदार के शादी समारोह में मध्य प्रदेश गए थे। इसी दौरान बारात में से लाटते समय उनकी वैन तेज रफ्तार ट्रोले की चपेट में आ गई। फिलहाल पुलिस ने मृतकों के शव को अकलेरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रखवाया है। सभी मृतक बागरी समाज के हैं। फिलहाल पुलिस हादसे के कारणों का पता लगाने में लगी है। उन्होने बताया कि फिलहाल पुलिस ने परिजनों की शिकायत के बाद मामला दर्ज कर लिया है।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

IPL tickets not available due to black marketing in Jaipur, anger among cricket fans

जयपुर में कालाबाजारी के कारण IPL के नहीं मिल रहे टिकट्स, क्रिकेट फैंस में आक्रोश

Earthquake tremors in Tonk, people came out of their homes in fear, intensity was 2.9

टोंक में भूकम्प के झटके, घबराकर घरों से बाहर निकले लोग, 2.9 रही तीव्रता