in ,

30 साल के युवक पर आया 18 बरस की लड़की का दिल, पार कर दी सारी हदें, भाई बोला-तोड़ डालेंगे…

18 year old girl fell in love with a 30 year old young man, crossed all limits, brother said - will break both of them

Love Story- दिल पर किसी का जोर नहीं चलता, यह अपनी मर्जी से चलता है। किसी पर कब फिदा हो जाए और कब वह धक-धक करने लगे, यह किसी को नहीं पता चलता। प्यार की राह में तमाम तरह की परेशानियां भी आएं तो कोई फर्क नहीं पड़ता। जब एक बार दिल में किसी पर आ जाए तो उसे निकाल पाना बेहद मुश्किल हो जाता है। इतिहास गवाह है कि कई प्रेमी जोड़ों को प्यार के कारण अपनी जान से हाथ धोना पड़ा, लेकिन इसके बावजूद प्रेम कहानियां कभी खत्म नहीं हुईं। एक प्रेम कहानी मिटाई जाती है तो दूसरी सामने आ जाती है।

माया और छोटूराम की अनोखी प्रेम कहानी

यह कहानी राजस्थान के झालावाड़ (Jhalawar of Rajasthan) जिले के चंदीपुरा गांव की रहने वाली 18 वर्षीय माया (18 year old maya) की है, जिसका दिल अपने से 12 साल बड़े युवक के लिए धड़क उठा। युवक का नाम छोटूराम है, जो शेखावाटी के बास ढाकान गांव का रहने वाला है। पेशे से राजमिस्त्री छोटूराम (30 साल) की मुलाकात माया से सीकर में एक बिल्डिंग निर्माण कार्य के दौरान हुई थी। माया पहली ही नजर में छोटूराम को अपना दिल दे बैठी।

पहली नजर में हुआ प्यार

माया की मां सीकर में एक निर्माण कार्य में मजदूरी करने जाती थी और माया का भी वहां आना-जाना लगा रहता था। वहीं पर छोटूराम भी काम करता था। एक दिन माया की नजरें छोटूराम से मिलीं और वह तीर की तरह उसके दिल में समा गया। इसके बाद माया और छोटूराम की जान-पहचान बढ़ने लगी। धीरे-धीरे दोनों के बीच आकर्षण गहरा होता गया और मोबाइल पर प्यार भरी लंबी-लंबी बातें होने लगीं।

परिवार की नाराजगी का डर

माया को इस बात का अहसास था कि उनके परिवार वाले इस रिश्ते को कभी स्वीकार नहीं करेंगे। लेकिन माया ने अपने दिल की सुनने का फैसला कर लिया था। जब प्यार गहराने लगा तो दोनों ने साथ रहने का इरादा कर लिया।

घर छोड़कर भागने का फैसला

8 दिसंबर को माया ने अपने घर से भागकर 30 साल के छोटूराम (30 year old Chhotu Ram) के पास जाने का फैसला कर लिया। तय योजना के अनुसार दोनों घर से निकलकर जयपुर पहुंचे और वहां से गाजियाबाद चले गए। 9 दिसंबर को गाजियाबाद के आर्य समाज मंदिर में दोनों ने शादी कर ली (Both of them got married in the Arya Samaj temple of Ghaziabad)। शादी के बाद मथुरा और वृंदावन की यात्रा पर निकल गए ताकि कुछ समय शांति से बिता सकें।

माया के परिवार में मचा बवाल

माया के परिवार को जब उसकी शादी की खबर मिली तो घर में हंगामा मच गया। माया के बड़े भाई ने गुस्से में फोन उठाया और माया को धमकी दी। उसने गुस्से में कहा, जहां भी दोनों मिले, उनके हाथ-पैर तोड़ देंगे। इस धमकी से माया का दिल डर से कांप उठा, लेकिन उसने अपने फैसले पर कायम रहने का हौसला नहीं छोड़ा।

पुलिस की शरण में पहुंचा प्रेमी जोड़ा

भाई की धमकी से डरी माया ने तुरंत पुलिस की शरण लेने का फैसला किया। वह अपने पति छोटूराम के साथ पुलिस स्टेशन पहुंची और अपनी पूरी प्रेम कहानी सुनाई। माया ने पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई। छोटूराम ने भी माया का साथ देते हुए कहा कि यह सब किस्मत का खेल है और हम इसे पूरा खेलकर रहेंगे।

यह भी पढ़े: केन्द्रीय सहकारी बैंक के मुख्य प्रबंधक 8.50 लाख रुपए संदिग्ध राशि के साथ ACB ने पकड़ा

किस्मत का खेल

छोटूराम का मानना है कि प्यार किस्मत से होता है और वह इसे हर हाल में निभाने के लिए तैयार है। माया के साहस और उनके प्यार की इस कहानी ने हर किसी को हैरान कर दिया है। उनकी यह प्रेम कहानी उन तमाम प्रेमी जोड़ों के लिए एक मिसाल है जो अपने प्यार के लिए संघर्ष करते हैं।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Congress Seva Dal will resume operation of branches: Proposal to be passed in National Working Committee meeting

कांग्रेस सेवादल फिर से शुरू करेगा शाखाओं का संचालन: राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक में होगा प्रस्ताव पारित

Chinese Manjha nearly killed a young man, got 16 stitches in his neck, constable lost his life

चाइनीज मांझे से युवक की जान पर बन आई, गर्दन में लगे 16 टांके, कांस्टेबल की गई जान