in , ,

चाइनीज मांझे से युवक की जान पर बन आई, गर्दन में लगे 16 टांके, कांस्टेबल की गई जान

Chinese Manjha nearly killed a young man, got 16 stitches in his neck, constable lost his life

मकर संक्रांति (makar sankranti) के आसपास देश के विभिन्न हिस्सों में पतंगबाजी का जुनून (passion for kite flying) अपने चरम पर होता है। सुबह से ही लोग अपने घरों की छतों पर पतंग उड़ाने में लग जाते हैं, और यह सिलसिला देर शाम तक चलता रहता है। हालांकि, इस हर्षाेल्लास के बीच चाइनीज मांझे का खौफ (Fear of Chinese Manja) लगातार बढ़ रहा है। यह मांझा न केवल इंसानों बल्कि पशु-पक्षियों के लिए भी घातक साबित हो रहा है। ऐसी ही एक दर्दनाक घटना राजस्थान के चूरू जिले में देखने को मिली, जहां चाइनीज मांझे की वजह से एक युवक की गर्दन गंभीर रूप से कट गई (Young man’s neck seriously cut)।

चूरू में चाइनीज मांझे से युवक का गला कटा

शनिवार को चूरू जिले के सादुलपुर इलाके में एक बाइक सवार युवक बंटी (20 वर्ष) की गर्दन चाइनीज मांझे से कट गई (The neck was cut with a Chinese knife)। यह हादसा शहर के एक व्यस्त इलाके हिसार रोड पर हुआ। पुलिस के अनुसार, बंटी गांव लीलकी से सादुलपुर में बिजली की फाइल जमा करवाने गया था। लौटते वक्त लॉर्ड्स स्कूल के पास अचानक किसी पतंग से कटा चाइनीज मांझा उसकी गर्दन में उलझ गया, जिससे वह बाइक सहित सड़क पर गिर गया।

16 टांकों के बाद बची युवक की जान

इस घटना की भयावहता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि बंटी की गर्दन लगभग पूरी तरह कट चुकी थी। तुरंत अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने करीब 16 टांके लगाकर उसकी जान बचाई (Saved his life by applying 16 stitches)। यदि मांझा जरा भी और गहरा घुस जाता तो युवक की जान जा सकती थी। स्थानीय लोगों की तत्परता से बंटी की जान बच गई, लेकिन यह घटना चाइनीज मांझे के खतरनाक परिणाम को एक बार फिर सामने ले आई।

यूपी में कांस्टेबल की मौत

चाइनीज मांझे का आतंक सिर्फ राजस्थान तक सीमित नहीं है। उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में भी इसी मांझे की वजह से एक दर्दनाक हादसा हुआ। शनिवार को बाइक सवार कांस्टेबल शाहरुख हसन (Bike riding constable Shahrukh Hassan) (27 वर्ष) की गर्दन मांझे से कट गई, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। शाहरुख मूल रूप से अमरोहा जिले के रजबपुर थाना क्षेत्र के बलदादा हीरा सिंह गांव के रहने वाले थे और वर्तमान में अभियोजन कार्यालय में तैनात थे।

चाइनीज मांझे का बढ़ता खतरा

यह मांझा सामान्य धागों की तुलना में बेहद तेज और मजबूत होता है, जिसकी वजह से यह आसानी से त्वचा को काट देता है। पिछले कुछ वर्षों में कई राज्यों में चाइनीज मांझे की वजह से गंभीर हादसे हुए हैं। यह मांझा न केवल इंसानों के लिए बल्कि पक्षियों के लिए भी जानलेवा साबित होता है।

यह भी पढ़े: 30 साल के युवक पर आया 18 बरस की लड़की का दिल, पार कर दी सारी हदें, भाई बोला-तोड़ डालेंगे…

सावधानी जरूरी, प्रशासन को उठाने होंगे ठोस कदम

चाइनीज मांझे के खतरों को देखते हुए लोगों को सावधानी बरतनी चाहिए। बाइक सवारों को खासतौर पर यात्रा के दौरान हेलमेट पहनना चाहिए और गर्दन पर कोई कपड़ा लपेट कर निकलना चाहिए। लेकिन केवल सावधानी से समस्या का समाधान नहीं हो सकता। प्रशासन को इस ओर ठोस कदम उठाने की आवश्यकता है।

लॉर्ड्स स्कूल के पास काम कर रहे मिस्त्री राजकुमार का कहना है, “यह मांझा बेहद खतरनाक है। हम हर दिन डर के साये में जीते हैं। प्रशासन को केवल खाना-पूर्ति के बजाय सख्त कदम उठाने चाहिए ताकि ऐसे हादसों को रोका जा सके।” प्रशासन को चाहिए कि चाइनीज मांझे के विक्रय पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाए और इसके उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई की जाए।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

18 year old girl fell in love with a 30 year old young man, crossed all limits, brother said - will break both of them

30 साल के युवक पर आया 18 बरस की लड़की का दिल, पार कर दी सारी हदें, भाई बोला-तोड़ डालेंगे…

Gold loan takers should be careful! Fraud of Rs 1.25 crore in Pali, don't be fooled

गोल्ड लोन लेने वाले रहें सावधान! पाली में 1.25 करोड़ की धोखाधड़ी,कहीं आपको न लग जाए चपत