in

अवैध शराब परिवहन पर बड़ी कार्रवाई, थार जीप में अवैध 10 पेटी बीयर व 23900 रुपए नकद किए जप्त

Big action on illegal liquor transportation, 10 boxes of illegal beer and Rs 23900 in cash seized in Thar jeep

टोंक, (चेतन वर्मा) आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को मध्य नजर पुलिस मुख्यालय एवं रेंज स्तर पर अवैध शराब के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी तहत घाड़ थाना पुलिस व डीएसटी टीम ने अवैध शराब परिवहन के विरुद्ध शनिवार को संयुक्त रुप से बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है।

कार्रवाई के दौरान घाड़ पुलिस ने शनिवार को 10 कार्टुन बीयर कुल 120 व 23900 रुपए नकदी के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। उक्त कार्रवाई पुलिस उपाधीक्षक देवली रामसिंह जाट के सुपरविजन में घाड़ थाना प्रभारी देवेन्द्र सिंह के नेतृत्व में मय डीएसटी टीम द्वारा की गई।

पुलिस ने आरोपी अनिल कुमार मीणा पुत्र सुखपाल मीणा (45) निवासी खेमा का झोपड़ा थाना हनुमाननगर जिला शाहपुरा को अवैध शराब के 10 कार्टुन बीयर कुल 120 व 23900 रुपए को बिना अनुज्ञा पत्र के परिवहन करने पर गिरफ्तार किया गया। जिस पर आरोपी के विरुद्ध एक्साईज एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।

यह भी पढ़े : टोंक में भूकम्प के झटके, घबराकर घरों से बाहर निकले लोग, 2.9 रही तीव्रता

शराब परिवहन में प्रयुक्त थार वाहन को भी जप्त किया गया है। थाना प्रभारी देवेन्द्र सिंह ने बताया कि अवैध शराब परिवहन के विरुद्ध निरन्तर कार्यवाही जारी रहेगी।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Earthquake tremors in Tonk, people came out of their homes in fear, intensity was 2.9

टोंक में भूकम्प के झटके, घबराकर घरों से बाहर निकले लोग, 2.9 रही तीव्रता

Dead body of a girl working in parlor found in Hotel Suncity, family members suspect murder

पार्लर में काम कर रही युवती का होटल सनसिटी में मिला शव, परिजनों ने हत्या की जताई आशंका