चुरू। शहर के होटल सनसिटी मे संचालित ब्यूटी पार्लर (Beauty parlor operated in Hotel Suncity) में संदिग्ध अवस्था मे युवती का फंदे से शव झूलता हुआ मिला (Dead body of a girl found hanging from a noose in suspicious condition) है। सुचना पाकर मौके पर पहुंची कोतवाली थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले साक्ष्य जुटाए और शव को राजकीय डी.बी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया।
डीएसपी सुनील कुमार ने बताया की सूचना मिली थी की होटल सनसिटी मे संचालित यूनीक ब्यूटी पार्लर में पंखे से लगे फंदे पर युवती का शव झूलता मिला है जिस पर मौके पर पहुंच शव को अपने कब्जे मे लिया और डी.बी अस्पताल की मोर्चरी मे रखावाया है। परिजनों ने बताया 24 वर्षीय बुलबुल यूनिक ब्यूटी पार्लर में काम करती थी।
प्रिजनो के अनुसार बुलबुल प्रतिदिन सात से आठ बजे के करीब घर आ जाती थी आज देर तक घर नहीं लौटने पर परिजनों ने बुलबुल को फ़ोन किया फ़ोन नहीं उठाने पर बुलबुल के पिता पार्लर पहुचे जहां बुलबुल का शव फंदे से झूल रहा था।
शहर के वार्ड 27 निवासी बुलबुल के परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए शव लेने से इंकार कर दिया। परिजनों ने होटल स्टाफ अमजद, अख्तर, मुजफ्फर और वाहिद के खिलाफ थाने मे रिपोर्ट दी है जिसके बाद पुलिस ने तीन जनो को राउंड अप किया है। जाति विशेष के युवको पर हत्या का आरोप होने के चलते मोर्चरी के आगे लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई।
यह भी पढ़े : अवैध शराब परिवहन पर बड़ी कार्रवाई, थार जीप में अवैध 10 पेटी बीयर व 23900 रुपए नकद किए जप्त
एमएलए हरलाल सहारण व भाजपा नेता वासुदेव चावला सहित भाजपाई भी पहुचे और पुलिस से कड़ी कार्रवाई की मांग की। परिजन और सर्व समाज के लोग आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हुए है और मोर्चरी के आगे प्रदर्शन कर रहे हैं।