बूंदी। जिले के तालेड़ा थाना क्षेत्र में प्रेमप्रसंग के चलते एक प्रेमी युगल ने नीम के पेड़ पर फांसी का फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त करली है। मामला तालेड़ा थाना क्षेत्र के धनात्तरी गांव का है। शुक्रवार सुबह सूचना पर पहुंची तालेड़ा थाना पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया है और आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है। दोनों युवक-युवती धनातरी गांव के निवासी है, मृतक युवक सूरज कालबेलिया (18) और किशोरी खुशबू नायक (17) बताई जा रही है।
तालेड़ा थाना अधिकारी अजीत बागडोलिया ने बताया कि धनातरी गांव में स्कूल के पीछे युवक- युवती के शव मिले हैं, युवती का शव नीम के पेड़ से लटका हुआ था जबकी युवक का शव पेड़ के पास पड़ा हुआ था।
यह भी पढ़े: Action on illegal mining: लीज की आड़ में खंडित खान पर अवैध खनन, लगाई 17.48 लाख की पेनल्टी
प्रथम दृश्ट्या दोनों रात को अपने घरों से निकलकर स्कूल के पीछे स्थित नीम के पेड़ के पास पहुंचे और दोनों ने फांसी का फंदा लगा लिया, दोनों की मौत फंदे पर लटकने से हो गई। लेकिन जिस फंदे पर युवक लटका हुआ था वह टूट जाने से युवक का शव वहीं पर गिर गया। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया है। परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्यवाही की जा रही है।