बूंदी। सदर थाना क्षेत्र के रजत गृह कॉलोनी गेट नंबर एक में रहने वाली 77 वर्षीय बुजुर्ग महिला के गले में पहनी सोने की चेन को चमकाने के नाम पर बदमाश उड़ा ले गए (The miscreants took away the gold chain in the name of polishing it)। घटना शुक्रवार सुबह 11 बजे करीब की है। ये पुरी घटना सीसी टीवी केमरे कैद हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है।
सदर थाना पुलिस को पीडित की ओर से सोपीं रिपोर्ट में बताया कि रजत गृह गेट नंबर एक मकान नंबर 11 निवासी शारीरिक शिक्षक गुरु दत्त शर्मा की बुजुर्ग माता पार्वती देवी (77) सब्जी वाले से सब्जी लेकर अंदर रखकर घर के बाहर बैठी हुई थी, इसी दरमियान एक अधेड़ उम्र का व्यक्ति आया और उसने बुजुर्ग महिला को बातो में उलझाकर गले में पहने हुए ढाई तोला सोने की चेन को चमकने का झांसा देकर चैन को अपने हाथ में ले लिया और मौका देखते ही चैन लेकर मौके से फरार हो गया।
महिला के गले से चेन ले जाने वाले व्यक्ति के साथ एक अन्य व्यक्ति पहले से बाइक पर तैयार खड़ा था, जिसने हेलमेट लगा रखा था। दोनों ही बाइक पर सवार होकर मौके से फरार हो गए। महिला के चिल्लाने पर सब्जी वाला आसपास के लोग इक्टठा हो गए। घटना सीसीटीवी टीवी केमरे में कैद हो गई है। फिलहाल सदर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर अज्ञात बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।
यह भी पढ़े : बंद कमरे में हाथ पैर और मुंह पर बंधा था कपड़ा, अधेड़ की हत्या में आया नया मोड़, अज्ञात महिला वारदात कर हुई फरार
गुढ़ाबांध तलाब किनारे मिली लाश
हिण्डोली उपखंड क्षेत्र के बसोली पुलिस थाना अंतर्गत गुढाबांध तालाब किनारे शुक्रवार सुबह दो तीन दिन पुराना शव मिलने क्षेत्र मे हड़कंप मच गया। ग्रामीणों की सूचना पर बसोली थाना अधिकारी महेश कुमार करवाल मय जाप्ते के मौके पर पहुँचे और शव को कब्जे में लेकर शव को हिण्डोली अस्पताल मोर्चरी मे रखवाया गया है। जिसकी शिनाख्त के लिए पुलिस ने जिले भर में प्रयास किए गए। इस दौरान मृतक की पहचान गुड्डू पुत्र बनवारी मीणा उम्र 26 वर्ष निवासी सीन्ता थाना केशोराय पाटन जिला बूंदी के रूप मे हुई है। परिजनों ने पुलिस को सोपी रिपोर्ट बताया कि वह 4 दिन से लापता था जिसकी तलाश की जा रही थी, वह मानसिक रूप से बीमार था। फिलहाल, पुलिस हत्या और आत्महत्या दोनों एंगल से मामले की जाँच कर रही है।