in

किराना-सब्जी की दुकान पर खुलेआम बिकता रहा था अवैध पेट्रोल, पुलिस ने किया 210 लीटर जब्त

https://citynewsrajasthan.comthis-much-treasure-found-in-income-tax-raid-on-jkj-jewelers-you-will-be-left-in-tears-after-knowing-this

सीकर। नीमकाथाना जिले में किराना और सब्जी की दुकानों पर खुलेआम अवैध पेट्रोल बिकता हुआ मिला (Illegal petrol found being sold openly at grocery and vegetable shops)। ऐसे में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 210 लीटर जब्त कर लिया है।

नीमकाथाना के गांव ढाणियों से होकर गुजरने वाले लिंक रोड मुख्य बाजार में हरियाणा का पेट्रोल-डीजल मिलावट कर खुलेआम बेचा जा रहा है। गांव और ढाणियों में चाय की दुकान और किराना स्टोर पर अवैध पेट्रोल-डीजल बेचा रहा है। वहीं, शुक्रवार को नीमकाथाना डीएसपी अचानक दुकानों पर पहुंचे और कार्रवाई को अंजाम दिया।

गुहाला गांव में दो दुकानों पर बिक रहे अवैध पेट्रोल-डीजल पर डीएसपी अनुज डाल ने कार्रवाई की। नीमकाथाना के पाटन से हरियाणा का बॉर्डर इलाका लगता है। राजस्थान से 10 रुपये सस्ते पेट्रोल डीजल लाकर दुकानदार राजस्थान में बेच रहे हैं। दुकानदार इन पेट्रोल-डीजल में मिलावट भी करते हैं। दुकानों के बाहर खुले में पेट्रोल की बोतल देखकर डीएसपी अनुज डाल दुकानों में पहुंचे। अवैध पेट्रोल पर कार्रवाई की।

डीएसपी ने बताया कि 10 रुपये के लालच और दोगुने दामों में बेचने के लिए दुकानदार हरियाणा से पेट्रोल लाते हैं। राजस्थान में 105 से 110 रुपये का एक लीटर पेट्रोल बेचते हैं। इस तेल में मिलावट भी की जाती है। गुहाला गांव में जूथाराम की दुकान से 170 पेट्रोल की बोतल और उसके पास से ही 40 बोतल पेट्रोल की जब्त की गई है। इन बोतलों में कुल 210 लीटर पेट्रोल था। डीएसपी ने बताया कि जो भी अवैध रूप से दुकानों पर पेट्रोल-डीजल बेचता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़े :  JKJ ज्वैलर्स पर इनकम टैक्स की रेड में मिला इतना खजाना, जानकर आंखें फटी की फटी रह जाएगी

ग्रामीण इलाकों में कदम-कदम पर बिकने वाला अति ज्वलनशील पदार्थ खुलेआम बिक रहा है। इन दुकानों पर सुरक्षा के कोई प्रबंधन नहीं हैं। गांवों के मुख्य बस स्टैंड की दुकानों पर यात्रियों और बसों का आवागमन होता है। वाहन चालकों ने बताया कि हरियाणा से लाया गया यह मिलावटी पेट्रोल और स्थानीय पेट्रोल पंपों से महंगे दर पर पेट्रोल बिक रहा है।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This much treasure found in income tax raid on JKJ Jewelers, you will be left in tears after knowing this

JKJ ज्वैलर्स पर इनकम टैक्स की रेड में मिला इतना खजाना, जानकर आंखें फटी की फटी रह जाएगी

A scandal broke out after the rape and murder of a pregnant woman, the mob set fire to the house of the accused, pelted stones at the police.

प्रेग्नेंट महिला से रेप और मर्डर के बाद हो गया कांड, भीड़ ने आरोपी के घर में लगा दी आग, पुलिस पर किया पथराव