in ,

JKJ ज्वैलर्स पर इनकम टैक्स की रेड में मिला इतना खजाना, जानकर आंखें फटी की फटी रह जाएगी

This much treasure found in income tax raid on JKJ Jewelers, you will be left in tears after knowing this

जयपुर। राजधानी जयपुर में JKJ ज्वैलर्स ग्रुप के यहां इनकम टैक्स की रेड चौथे दिन भी जारी (Income tax raid on JKJ Jewelers Group continues for the fourth day) रही। इस दौरान इनकम टैक्स की रेड में अब तक 250 करोड़ रुपए की काली कमाई का खुलासा हो चुका है। यह आंकड़ा 300 करोड़ रुपए के आसपास पहुंचने का अनुमान है। इनकम टैक्स की रेड में JKJ ज्वैलर्स के घर से करोड़ों रुपए की अवैध ज्वेलरी, ब्लैक मनी से शोरूम पर खरीदा गया 100 किलो सोना भी पकड़ा है। बता दें कि इनकम टैक्स की ओर से 30 अप्रैल को नामी JKJ ज्वैलर्स के तीन राज्यों के 20 ठिकानों पर इनकम टैक्स ने रेड डाली, जो लगातार शुक्रवार चौथे दिन भी जारी रही।

3.25 करोड़ रुपये की नगदी मिली
30 अप्रेल से जारी आयकर विभाग की कार्रवाई में जेकेजे समूह के 20 से अधिक ठिकानों पर कार्रवाई की गई है। इसमें अब तक कुल 3 करोड़ 25 लाख रुपए की नगदी बरामद (Cash worth Rs 3 crore 25 lakh recovered) की गई। इसी के साथ हवाला कारोबार से जुड़ी वॉट्सऐप चैट में हिसाब नगदी बिक्री के सबूत भी जब्त किए गए हैं। घर में मिले आभूषणों का मूल्यांकन और फोन पर डिजिटल उपकरणों की जांच की जा रही है। जांच में हवाला ट्रांसफर, सट्टेबाजी का बेहिसाब लेनदेन भी सामने आया है।

इनकम टैक्स की कार्रवाई में JKJ ज्वैलर्स के घर से 45 करोड़ रुपए की ज्वेलरी बरामद (Jewelery worth Rs 45 crore recovered from the house) हुई है, जिसका कोई हिसाब नहीं मिला हैं। ज्वेलरी के संबंध में इनकम टैक्स को कोई दस्तावेज भी नहीं मिले हैं। इसके अलावा शोरूम पर ब्लैक मनी से खरीदा गया 100 किलो सोना भी बरामद हुआ है। अब तक की पड़ताल में जेकेजे ज्वैलर्स की ओर से फर्जी बिलों से काली कमाई (JKJ Jewelers earns black money through fake bills) करने का आंकड़ा 250 करोड़ रुपए पहुंच चुका है। इस दौरान जोशी ग्रुप और जेकेजे ग्रुप के बीच करोड़ों रुपए के हवाला कारोबार होने की भी जानकारी मिली है। इसको लेकर इनकम टैक्स जांच करने में जुटा हुआ है।

यह भी पढ़े :  Crime News : सोना चमकानें के नाम पर ढाई तोला सोने की चेन को उड़ा ले गए बदमाश

इनकम टैक्स की कार्रवाई में JKJ ज्वैलर्स के यहां एक हार्ड डिस्क बरामद हुई है। इसमें ज्वैलर्स और जोशी ग्रुप के बीच हवाला कारोबार होने की जानकारी और दस्तावेज मिले हैं। इसके अलावा जोशी ग्रुप के साथ ज्वैलर्स का बेहिसाब नगद लेनदेन का डाटा भी बरामद किया गया है। हार्ड डिस्क में ज्वैलर्स समूह की ओर से कंपनियों में पेश की गई फर्जी शेयर पूंजी का भी जिक्र है। रियल एस्टेट प्लाटों में बिक्री में भी बेहिसाब नगदी के सबूत (Evidence of unaccounted cash even in the sale of real estate plots) मिले हैं। बता दें कि इनकम टैक्स की ओर से दिल्ली, कोलकाता और जयपुर में 20 ठिकानों पर यह कार्रवाई हो रही है।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Crime News: In the name of polishing gold, miscreants took away a chain of two and a half tola gold.

Crime News : सोना चमकानें के नाम पर ढाई तोला सोने की चेन को उड़ा ले गए बदमाश

https://citynewsrajasthan.comthis-much-treasure-found-in-income-tax-raid-on-jkj-jewelers-you-will-be-left-in-tears-after-knowing-this

किराना-सब्जी की दुकान पर खुलेआम बिकता रहा था अवैध पेट्रोल, पुलिस ने किया 210 लीटर जब्त