सुप्रीम कोर्ट( Supreme Court) ने बंद पड़ी जेट एयरवेज से जुड़े इस मामले मे गुरुवार को बड़ा फैसला सुनाया है। अदालत ने एयरलाइन (Airline)को जालान कलरॉक कंसोर्टियम को सौंपने के लिए एनसीएलएटी के फैसले को खारिज कर दिया है। इसके साथ ही अपनी असाधारण शक्तियो (extraordinary powers)का प्रयोग कर एयरलाइन की परिसंपत्तियो (airline assets)को बेचने का आदेश दिया है।
आइए इस फैसले के बारे मे जानते है। सुप्रीम कोर्ट ने जेट एयरवेज की समाधान योजना को बरकरार रखने वाले एनसीएलएटी(NCLT) के फैसले के खिलाफ एसबीआई और अन्य ऋणदाताओं की याचिका स्वीकार (Accepted the petition of SBI and other lenders)कर ली है। अब सर्वाेच्च न्यायालय ने अपनी असाधारण शक्ति (The Supreme Court exercised its extraordinary power)का प्रयोग करते हुए बंद पड़ी एयरलाइन जेट एयरवेज की परिसंपत्तियों को बेचने का आदेश दिया है।