कोटा। जीएसटी (गुड्स एंड सर्विस टैक्स) की टीम ने सोमवार को कोटा के पांच प्रमुख टेलर्स के शोरूम पर छापेमारी (Raid on showrooms of five major tailors of Kota) की, जिसमें टैक्स चोरी के शक के चलते सर्वे की कार्रवाई की गई। इस अचानक कार्रवाई से शहर के अन्य टेलर्स में भी हड़कंप मच गया है। GST अधिकारियों ने शहर के छावनी, गुमानपुरा, एरोड्रम और कोटड़ी रोड इलाकों में एक साथ छापे मारे (Simultaneous raids were conducted in Cantonment, Gumanpura, Aerodrome and Kotri Road areas), जहां पर पांच बड़े टेलर्स की दुकानों और गोदामों पर तलाशी ली गई।
जांच के बाद बरामद रिकॉर्ड
वाणिज्य कर विभाग की अतिरिक्त आयुक्त सुनीता डागा ने बताया कि यह कार्रवाई विभाग के आयुक्त प्रकाश राजपुरोहित के निर्देश पर की गई। टीम ने पांच बड़े टेलर्स के लगभग 10 ठिकानों पर दबिश (Raid on 10 locations) दी। जांच के दौरान टेलर्स के फिजिकल स्टॉक, कच्ची पर्चियों और कंप्यूटराइज रिकॉर्ड को जब्त किया (Physical stock, raw slips and computerized records of tailors seized) गया है। फिलहाल, टैक्स चोरी के सटीक आंकड़े सामने नहीं आए हैं; सभी रिकॉर्ड की पूरी जांच के बाद ही इस पर जानकारी दी जाएगी।
फील्ड से जुटाई जानकारी
इस कार्रवाई में दो दर्जन से ज्यादा अधिकारी शामिल थे, जिनमें डिप्टी कमिश्नर, असिस्टेंट कमिश्नर और कमर्शियल टैक्स ऑफिसर (CTO) मौजूद थे। जीएसटी टीम ने छापेमारी से पहले फील्ड से जानकारी एकत्र की थी। टेलर्स द्वारा कच्ची पर्चियों पर बेचे गए माल और कच्चे माल की खरीद और बिक्री के रिकॉर्ड को जांचा जा रहा है।
यह भी पढ़े : वांटेड हिस्ट्रीशीटर ने कोटा पुलिस पर की फायरिंग, खुद की गोली से हुआ घायल, तीन साथियों संग पकड़ा
जीएसटी नियमों का पालन न करने पर शक
टेलरिंग भी सर्विस की श्रेणी में आती है, जिस पर GST लागू होता है। यह टेलर्स कच्चा माल और कपड़ा खरीदकर सिलाई के बाद ग्राहकों को बेचते हैं। जीएसटी टीम को संदेह है कि कुछ टेलर्स बिना बिल के माल खरीद रहे हैं। इसके अलावा, कई टेलर्स द्वारा कपड़े सिलाने पर ग्राहकों को सिक्के या अन्य गिफ्ट देने की स्कीम (Scheme of giving coins or other gifts to customers on tailoring of clothes by tailors) भी चलाई जा रही है, जिस पर भी जीएसटी टीम नजर रखे हुए है।