in

दूनी तहसीलदार समेत 8 के खिलाफ मामला दर्ज, धोखाधड़ी से खातेदारी की जमीन का ग़लत बंटवारा करने का आरोप

Case registered against 8 people including Dooni Tehsildar, accused of wrongly distributing Khatedari land through fraud

टोंक, (चेतन वर्मा)। जिलें के दूनी तहसीलदार, एसडीएम रीडर, गिरदावर सहित 8 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दूनी थाने में न्यायालय के आदेशों से बुधवार को दर्ज हुआ है। इसमें धोखाधड़ी से खातेदारी की जमीन का ग़लत बंटवारा करने का आरोप लगाया गया है।

दूनी थानाधिकारी सरवर खां ने बताया कि कस्बे के नगरपालिका वार्ड पार्षद मुकेश पुत्र गंगाराम माली ने इस्तगासे से मामला दर्ज कराया है। इसमें बताया कि दूनी तहसीलदार रामसिंह मीना, दूनी हल्का गिरदावर शंकरलाल मीणा, गणेश पुत्र छोटू माली, हंसराज पुत्र गणेश माली, बंटी भील पुत्र रामस्वरूप भील, सीताराम पुत्र मोहनलाल रेगर, देवली एसडीएम रीडर सुरेन्द्र कुमार, नयागांव गोठड़ा निवासी हेतराम मीणा सहित 8 लोगों के खिलाफ इस्तगासे से मामला दर्ज कराया है।

यह भी पढ़े :  बड़ी कामयाबी : 18 माह से फरार लुटेरी दुल्हन सहित दो दलाल गिरफ्तार, तीनों पर था इनाम घोषित

इन पर आरोप है कि आरोपियों ने फर्जी दस्तावेज तैयार कर उसकी दूनी सरोली मोड़ के बीच रोड किनारे बेशकीमती जमीन का गणेश माली के नाम गलत तरीके से बंटवारा कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Big success: Robber bride absconding for 18 months, two brokers arrested, reward declared on all three

बड़ी कामयाबी : 18 माह से फरार लुटेरी दुल्हन सहित दो दलाल गिरफ्तार, तीनों पर था इनाम घोषित

Dead body of old man found after 22 hours at Isarda Dam, was washed away while crossing Banas river, dead body found 5 kilometers away

ईसरदा डेम पर 22 घंटे बाद मिला बुजुर्ग का शव, बनास नदी पार करते समय बहा था, 5 किलोमीटर दूर मिली लाश