बूंदी। जिले के देईखेड़ा थाना पुलिस ने अवैध जुआ सट्टे के खिलाफ कार्यवाही (Action against illegal gambling) करते हुए आठ जनों को 1 लाख 32 हजार 690 रुपये के साथ गिरफ्तार किया (Eight people arrested with Rs 1 lakh 32 thousand 690) है।
थानाधिकारी चन्द्रमानसिंह ने बताया कि दौराने गस्त व अवैध कार्य चौकिंग गस्त करते हुए मुखबिर खास की सूचना पर माखीदा रोड पर जय अम्बे ढाबा से पहले माखीदा माल मे साहबलाल मीणा के खेत पर लगी डी.पी. के पास नहर के रास्ते मे सांकेतिक स्थान पर पहुंचकर देखा तो कुछ लोग जुआ खेलते मिले। उक्त व्यक्तियो का सार्वजनिक स्थान पर ताश के पत्तो पर रुपयो पैसो का दाव लगा कर हार जीत का खेल खेल रहे थे।
जिस पर कार्यवाही करते हुए जुगलकिशोर निवासी खण्डार सवाई माधोपुर, बलराम निवासी रोडावद सवाईमाधोपुर, हेमन्त निवासी इटावा कोटा, ओमप्रकाश निवासी कालूपुरा सीसवाली बांरा, बच्छराज निवासी नोनेरा कोटा, आशिक हुसैन निवासी गुलाबपुरा सीसवाली बांरा, भगवानदास निवासी इटावा कोटा, लोकेश निवासी कुशिया सीसवाली बांरा ताश पत्तो पर रुपये पैसो का दाव लगाकर जुआ खेलते हुए मिले।
जिनके पास से जुआ रकम 1,32,690 रूपये व 52 ताश के पत्तो को बरामद किया गया। जिस पर प्रकरण धारा 13 आरपीजीओ मे दर्ज किया जाकर अनुसंधान शुरु किया गया।