in

दिल्ली मे आधी रात को सड़क पर खून और टूटी हुई चूड़ियां, घायल पड़ी मिली महिला

Blood and broken bangles, woman found injured on the road in Delhi at midnight

पश्चिमी दिल्ली (West Delhi)के कीर्ति नगर इलाके मे  आज शुक्रवार कि सुबह एक अज्ञात महिला सड़क पर बुरी हालत मे घायल मिली है। पुलिस के अनुसार रात 1.15 बजे उन्हे कॉल किया गया। एक महिला के खून से लथपथ हालत मे गली मे घायल (A woman was injured in the street in a blood soaked condition.)अवस्था मे पड़ी हुई है। पुलिस ने वहा पहुंचकर महिला को तुरंत पास के अस्पताल पहुचाया(After reaching the place the woman was immediately taken to a nearby hospital).। पर उसकी पहचान नही हो सकी है।

आस-पड़ोस मे घर-घर जाकर पूछताछ की गई है। पर कोई भी उसे नही जानता था। न ही उसे पहले कभी किसी ने देखा था। आसपास के इलाको की भी जांच की गई है। टीम को खून और टूटी हुई चूड़ियां (blood and broken bangles)मिली है। पुलिस ने इलाके की सीसीटीवी फुटेज (cctv footage)की जांच की तो पता चला कि महिला इलाके के एक टेंट हाउस की खुली सीढ़ी मे दाखिल हुई थी । जिसके बाद पहली मंजिल पर खुली बालकनी से गिर गई थी।

एक अधिकारी ने कहा कि चोट लगने के बावजूद, वह उठी और चलने का प्रयास किया पर थोड़ी दूरी के बाद वह बेहोश हो गई थी। महिला अभी मेडिकल केयर मे है। बयान देने के लिए फिट नहीं है। मामले की आगे की जांच जारी है। महिला सच मे छत से गिरकर घायल हुई है या किसी ने उसकी जान लेने की कोशिश की  है। यह तो ठीक होने का बाद महिला बता सकती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Questions raised on illegal gravel transportation in front of Mitrapura police station, allegations of police collusion

मित्रपुरा थाने के सामने से हो रहे अवैध बजरी परिवहन पर उठे सवाल, पुलिस की मिलीभगत का आरोप

CA Venus Maheshwari, her assistant Sameer Ali, and handloom inspector Mahendra Singh Rajawat.

कोटा में 10 लाख का लोन अप्रूव कराने के लिए मांगी घूस, हैंडलूम इंस्पेक्टर, CAऔर सहायक रिश्वत लेते ट्रैप