in ,

Rajasthan : लोकसभा चुनाव के बाद कांग्रेस प्रत्याशियों ने लगाए भीतरघात और गुटबाजी के आरोप

After the Lok Sabha elections in Rajasthan, Congress candidates made allegations of infighting and factionalism.

जयपुर। राजस्थान में 25 लोकसभा सीटों (25 Lok Sabha seats in Rajasthan) के लिए दोनो चरणों का मतदान हो चुका है। लेकिन गुटबाजी और अंतर्कलह से जूझ रही कांग्रेस (Congress struggling with factionalism and infighting) की मुश्किलें अभी थमने का नाम नहीं ले रही है। कांग्रेस प्रत्याशियों ने कई पार्टी नेताओं की चुनाव में भीतरघात करने और गुटबाजी में शामिल होने की शिकायतें की है। करीब एक दर्जन शिकायतें (A dozen complaints) प्रदेश नेतृत्व तक पहुंची है। शिकायतों को अब अनुशासनहिनता के लिए बनी समिति के पास भेजा है।

भले ही प्रदेश में चुनावी शोर थम चुका हो, लेकिन कांग्रेस (CONGRESS) पार्टी में गुटबाजी और अंतर्कलह रुकने का नाम नहीं ले रही है। चुनाव खत्म होने के बाद प्रत्याशियों ने स्थानीय नेताओं की जमकर शिकायतें की हैं। अभी तक करीब एक दर्जन शिकायतें प्रदेश नेतृत्व तक पहुंची है। जिनमें प्रत्याशियों ने साफ आरोप लगाए हैं कि उन्होंने हमारे खिलाफ काम किया और गुटबाजी को बढ़ावा दिया। जिससे पार्टी को नुकसान पहुंचा है। लिहाजा उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए।

किन-किन प्रत्याशियों ने की शिकायतें
जालोर से प्रत्याशी वैभव गहलोत, कोटा से प्रत्याशी प्रह्लाद गुंजल, अजमेर से प्रत्याशी रामचंद्र चौधरी, श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़ से प्रत्याशी कुलदीप इंदौरा, चूरू से प्रत्याशी राहुल कस्वां, अलवर से प्रत्याशी ललित यादव, करौली-धौलपुर से प्रत्याशी भजनलाल जाटव, जयपुर से प्रत्याशी प्रताप सिंह खाचरियावास ने शिकायत की। इसके अलावा इंडिया गठबंधन प्रत्याशी हनुमान बेनीवाल और राजकुमार रोत भी शिकायतें की है।

यहां चला अनुशासन का डंडा
दूसरे चरण की सीटों पर मतदान खत्म होते ही दो नेताओं पर तुरंत कांग्रेस ने अनुसाशन का डंडा चलाया गया। पार्टी ने बाड़मेर उम्मीदवार उमेदाराम बेनीवाल की शिकायत पर पूर्व विधायक अमीन खान और जालौर प्रत्याशी वैभव गहलोत की शिकायत पर बालेंदु शेखावत को 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया गया। वहीं बांसवाड़ा से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी राजकुमार की शिकायत पर विधायक गणेश घोघरा को कारण बताओं नोटिस भी जारी किया गया है। इससे पहले बांसवाड़ा से नामांकन वापस नहीं लेने पर अरविंद डामोर और बागीदौरा विधानसभा उपचुनाव से नाम वापस नहीं लेने पर कपूर सिंह के खिलाफ भी एक्शन लिया गया था। लेकिन फिर भी कई सीटों पर कांग्रेस नेता भीतरघात करने और गुटबाजी करने से बाज नहीं आए।

यह भी पढ़े : CGPET भर्ती परीक्षा: एक कैडिंडेट से 15 लाख लेकर सॉल्व कर रहे थे कोस्ट गार्ड परीक्षा के पेपर, कोटा में 6 गिरफ्तार

प्रदेश कांग्रेस नेतृत्व का कहना है कि जो शिकायतें उम्मीदवारों की तरफ से आई है, उनकी अनुशासनहीनता मामलों को लेकर बनी कमेटी से पहले जांच करवाई जाएगी। जांच में दोषी पाए जाने पर उनके खिलाफ जरूर एक्शन लिया जाएगा। अब देखते हैं आने वाले वक्त में कितने नेताओं पर क्या एक्शन लिया जाता है।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

CGPET Recruitment Exam: One candidate was solving Coast Guard exam papers by taking Rs 15 lakh, 6 arrested in Kota

CGPET भर्ती परीक्षा: एक कैडिंडेट से 15 लाख लेकर सॉल्व कर रहे थे कोस्ट गार्ड परीक्षा के पेपर, कोटा में 6 गिरफ्तार

Fire broke out in wedding ceremony, bride's grandfather burnt to death, wedding procession was to come today, created chaos

Bundi : शादी समारोह में लगी आग, दुल्हनों के दादा की जलकर मौत, आज आनी थी बारात, मचा कौहराम