in

2019 में कांग्रेस को वोट देते तो कोटा PFI का गढ़ बन जाता, मोदी को वोट दिया तो सफाया किया- अमित शाह

If you had voted for Congress in 2019, Kota would have become a stronghold of PFI, if you had voted for Modi it would have been wiped out - Amit Shah

कोटा। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज कोटा सीएडी ग्राउंड में भाजपा प्रत्याशी ओम बिरला के समर्थन में विजय संकल्प महासंमेलन (Vijay Sankalp Mahasammelan in support of BJP candidate Om Birla) को संबोधित किया। जिसमें हजारों कार्यकर्ता और लोगो ने शिरकत की।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) ने कहा कि अगर आपने 2019 में कांग्रेस को वोट दिए होते तो कोटा PFI का गढ़ बन जाता। मोदी जी को वोट दिया तो PFI का सफाया कर दिया। कांग्रेस विकास विरोधी पार्टी है। गहलोत सरकार ने 5 साल तक ERCP को आगे नहीं बढ़ने दिया। भजनलाल सरकार ने 3 महीने में ही ERCP का काम आगे बढ़ा दिया। हर गांव-ढाणी में ERCP का पानी पहुंचाने की मोदी की गारंटी है। शाह शनिवार को कोटा में भाजपा प्रत्याशी ओम बिरला के समर्थन में सभा को संबोधित कर रहे थे।

कांग्रेस पार्टी वाले झूठ फैला रहे है
शाह बोले- हमने बहुमत का उपयोग गरीबी को हटाने में किया, देश को सुरक्षित बनाने में किया, अर्थतंत्र को 11वें से 5वें नंबर पर लाने में किया। जब तक भाजपा का एक भी कार्यकर्ता जिंदा है, हम आरक्षण को हटाने नहीं देंगे। ये कांग्रेस पार्टी वाले झूठ फैला रहे हैं। देश के अर्थतंत्र को दुनिया में तीसरे नंबर पर लाने का काम नरेंद्र मोदी करेंगे। हमारे पास पूर्ण बहुमत दस सालों से है। आपने 2014 और 2019 में भी पूर्ण बहुमत दिया है। हमने बहुमत का उपयोग आरक्षण हटाने के लिए नहीं किया। कांग्रेस वालों आपको बहुत मिला तो आपने इमरजेंसी डाली थी। हमें बहुमत मिला हमने 370 को समाप्त किया। हमने राम मंदिर बनाया। हमने हिंदू, बौद्ध, सिख शरणार्थियों को नागरिकता देने के लिए सीएए लेकर आए। हमने वोट का उपयोग गरीबी को हटाने के लिए किया। देश को सुरक्षित बनाने के लिए किया।

जब 200 रुपए की मटकी भी लेने जाए तो टकोरा लगाकर देखते हैं तो फिर देश का खजाना किसे सौंपना है, इसका पूरा ध्यान रखकर वोट करना। बिरला को जीता कर लोकसभा भेजिए, हम कोटा-बूंदी को देश का नंबर 1 लोकसभा क्षेत्र बनाएंगे।

गहलोत राजस्थान छोड़कर बेटे को जिताने में लगे हैं
शाह ने कहा कि गहलोत जी पूरा राजस्थान छोड़कर अपने बेटे को जिताने में लगे हुए हैं। हम 400 पार की बात करते हैं तो कांग्रेस के पेट में दर्द होता है। ये झूठ के सरदार है। उन्होंने कहा कि कोटा की साड़ी और कोटा स्टोन को दुनियाभर में जीओ टैग दिलाने का काम भी बीजेपी ने किया है। राहुल बाबा कहते थे धारा-370 मत हटाओ, खून की नदियां बह जाएगी। ये मोदी की सरकार है, खून की नदियां तो छोड़ो, कंकड़ चलाने की मजाल नहीं है किसी की।

यह भी पढ़े : राजस्थान के प्रथम चरण में 57.26 प्रतिशत मतदान, करौली में सबसे कम, श्रीगंगानगर में सबसे अधिक वोटिंग

पहले चरण के चुनाव में कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया
शाह ने कहा कि कोटा-बूंदी वालों बिरला जी को दिया गया एक-एक वोट, सीधा मोदी जी के अकाउंट में जमा होने वाला है। पहले चरण में सभी सीटों पर कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया है। 25 सीटों पर हैट्रिक लगाने का काम कोटा-बूंदी वालों को करना है।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Bundi's Savita Lauri got PHD degree, did research study on the struggle of working women

बून्दी की सविता लौरी को मिली PHD की उपाधि, कामकाजी महिलाओं के संघर्ष पर किया शोध अध्ययन

Gold Silver Price Updates: Gold and silver prices once again reached record levels.

Gold Silver Price Updates : सोना-चांदी की कीमतें एक बार फिर रिकॉर्ड स्तर पर पहुंची