in , ,

Gold Silver Price Updates : सोना-चांदी की कीमतें एक बार फिर रिकॉर्ड स्तर पर पहुंची

Gold Silver Price Updates: Gold and silver prices once again reached record levels.

जयपुर। राजस्थान क्षेत्रफल के आधार पर देश का सबसे बड़ा राज्य है। राजस्थान की राजधानी जयपुर देश के महानगरों में से एक है। दुनियाभर के लोगों की नजरें जयपुर के बाजार पर टिकी होती है। देश के कई हिस्सों से आने वाले लोगों के लिए आर्थिक राजधानी बन चुके जयपुर में अन्य राज्यों से और विदेशों से भी लोगों का आना-जाना लगा रहता हैं। ऐसे में हम बता रहे हैं, जयपुर समेत देश के कुछ बड़े शहरों में आज 20 अप्रैल 2024 को सोना-चांदी का क्या भाव (What is the price of gold and silver?) चल रहा है।

राजस्थान के जयपुर सराफा बाजार में सोने की कीमतें एक बार फिर रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई (Gold prices once again reached record levels) हैं। शनिवार को एक बार फिर सोने ने रिकॉर्ड बना दिया और सोने की कीमतों में तेजी दर्ज की गई। 24 कैरट सोने की बात करें तो इसमें 500 रुपए का उछाल देखने को मिला, जिसके बाद 24 कैरेट सोने की कीमत 75800 रुपए प्रति 10 ग्राम रही।

वहीं, 22 कैरेट सोने की कीमतों में भी 500 रुपए प्रति 10 ग्राम का उछाल देखने को मिला और 22 कैरेट सोने के दाम 70900 रुपए प्रति 10 ग्राम दर्ज किए गए हैं। इसके अलावा चांदी की कीमतों में भी बढ़त देखने को मिली है और चांदी 300 रुपए तेज रही, जिसके बाद चांदी के दाम 85700 रुपए प्रति किलो रहे।

यह भी पढ़े : 2019 में कांग्रेस को वोट देते तो कोटा PFI का गढ़ बन जाता, मोदी को वोट दिया तो सफाया किया- अमित शाह

भारत के 10 बड़े शहरों में सोना-चांदी का लेटेस्ट भाव
(Gold Silver Price Updates 10 Big Cities India)
शहर सोना (22 कैरेट-प्रति ग्राम) चांदी (प्रति ग्राम)
जयपुर 7,090 85.70
हैदराबाद 6,816 89.90
दिल्ली 6,831 86.40
आगरा 6,831 86.40
मुंबई 6,816 86.40
चेन्नई 6,891 89.90
अहमदाबाद 6,821 86.40
अयोध्या 6,831 86.40
बैंगलोर 6,816 85.90
चंडीगढ़ 6,831 86.40

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

If you had voted for Congress in 2019, Kota would have become a stronghold of PFI, if you had voted for Modi it would have been wiped out - Amit Shah

2019 में कांग्रेस को वोट देते तो कोटा PFI का गढ़ बन जाता, मोदी को वोट दिया तो सफाया किया- अमित शाह

Even Amit Shah could not tell what he did for Kota-Bundi in ten years - Gunjal

अमित शाह भी नही बता पाए दस साल में कोटा-बूंदी के लिए क्या किया- गुंजल