सरकारी नौकरी की परीक्षाओं में सेटिंग और पेपर लीक (Paper Leak) के लिए चर्चित राजस्थान में नकल गिरोह पर लगातार कार्रवाई हो रही है। पेपर लीक मामले की जांच के लिए गठित राजस्थान पुलिस की विशेष टीम SOG द्वारा कई भर्ती परीक्षाओं में हुई धांधली की जांच जारी है। SI परीक्षा में सेटिंग और पेपर लीक के जरिए भर्ती हुए कई ट्रेनी एसआई को पुलिस ने गिरफ्तार भी किया है। अब राजस्थान में एक और चीटिंग गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है। मंगलवार को राजस्थान पुलिस ने कोटा में नकल गिरोह का भंडाफोड़ (Counterfeiting gang busted in Kota) करते हुए 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया (6 Accused arrested) है। ये सभी कोस्ट गार्ड की परीक्षा के पेपर सॉल्व (Coast Guard Exam Paper Solved) कर रहे थे।
दरअसल, मंगलवार को कोटा में नकल गिरोह पुलिस के हत्थे चढ़ गया। मुखबिर से मिली सूचना के बाद पुलिस ने रोड नंबर 2 के पास राजरानी टावर आईटी पार्क लैब के नजदीक कार में बैठे नकल गिरोह को दबोचा। पुलिस के मुताबिक, इंडियन कोस्ट गार्ड CGPET की परीक्षा के दौरान आरोपी कंप्यूटर को हैक करके अभ्यर्थियों के सवालों को सॉल्व कर रहे थे। नकल गिरोह ने अभ्यर्थियों से 10 से 15 लाख रुपए तक में सौदा तय किया था।
हरियाणा और शेखावटी के रहने वाले हैं सभी आरोपी
गैंग कंप्यूटर को हैक करती उससे पहले ही पुलिस ने आरोपियों को धर दबोचा। पकड़े गए सभी 6 आरोपी एक कार में बैठे हुए थे, पकड़े गए सभी आरोपी हरियाणा, झुंझुनू और चूरू के रहने वाले हैं। पुलिस ने बताया कि अशोक जाट (38) निवासी बांगड़वा थाना हमीरवास तहसील राजगढ़ (चूरू) और संदीप बुडालिया (29) बरालू ,थाना लोहारू, भिवानी (हरियाणा) है। इनके अलावा प्रतीक गजराज (24) निवासी पालोता, थाना सिंघाना, झुंझुनूं, रणवीर सिंह (32) निवासी काटधनोरी, झुंझुनूं, अशोक (29) निवासी गोपाल की ढाणी, थाना पचेरी, झुंझुनूं और राहुल जाखड़ (21) धमोरा थाना गुढ़ागौड़जी, झुंझुनूं को पकड़ा है।
यह भी पढ़े : कोविशील्ड वैक्सीन से हो सकता है हार्ट अटैक- ब्रेन स्ट्रोक! कंपनी AstraZeneca ने कोर्ट में स्वीकार की ये बातें?
एसआईटी का किया गठन
कोटा पुलिस की कार्रवाई के बाद पुलिस अधिकारियों को उम्मीद है कि पकड़े गए अभियुक्त से बड़े खुलासे हो सकते हैं। एडिशनल एसपी नियति शर्मा ने बताया कि एक एसआईटी का गठन किया जा रहा है, जो इस पूरे मामले में जांच करेगी। बता दें कि पकड़े गए सभी अभियुक्त शेखावाटी क्षेत्र के रहने वाले हैं। कोई स्टूडेंट है तो कोई प्राइवेट टीचर, इससे पहले इन्होंने नकल व पेपर लीक की जो वारदातें की है उसका भी खुलासा पूछताछ में होगा।