बूंदी। खनिज विभाग कोटा के अधीक्षण अभियंता एवं खनिज अभियंता खंड प्रथम बूंदी के निर्देशानुसार खनिज विभाग की टीम ने सोमवार को डाबी बरड क्षेत्र के गुढ़ा में अवैध खनन पर बड़ी कार्यवाही करते हुए तीन वाहन जप्त कर डाबी थाना पुलिस की सुपुदगी में दिये हैं।
जानकारी के अनुसार सोमवार को खनिज विभाग खंड प्रथम की टीम विभिन्न स्थानों पर सघन पड़ताल करते हुए गुढ़ा पहुंची, जहां एक लीज धारक खनन क्षेत्र से बाहर जाकर अवैध खनन करता मिला, जिस पर टीम ने प्रभावी कार्यवाही करते हुए मौके से दो लोडर और एक कंप्रेसर को जप्त करते हुए अवैध खननकर्ताओं पर 15 लाख 48 हजार 800 रूपये का जुर्माना लगाया गया है।
यह भी पढ़े: अवैध खनन पर खनिज विभाग की बड़ी कार्यवाही, संसाधन जप्त कर लगाया लाखों का जुर्माना
खनिज विभाग की टीम ने मौके पर डाबी थाना पुलिस को बुलाकर तीनों साधन थाना पुलिस की सुपुर्दगी में सोप दिए। कार्यवाही के दौरान सीनियर फोरमेन निकिता जैन, सीनियर फोरमेन रिंकू कोहली, चालक प्रदीप पहाड़िया और बॉर्डर होमगार्ड मौजूद थे।