बूंदी। खनिज विभाग के एसएमई कोटा द्वारा अवैध खनन गतिविधियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने के दिये गये निर्देशों की पालना में खनिज विभाग खंड प्रथम और खंड द्वितीय के अभियंताओं के सपरविजन में कोटा विजिलेंस के साथ विभिन्न स्थानों पर जांच पड़ताल करते हुए अवैध खनन पर कार्यवाही को अंजाम दिया। जिससे अवैध खननकर्ताओं में खलबली मच गई।
शुक्रवार को खनिज विभाग खंड प्रथम की टीम ने ग्राम गुढ़ा में अवैध खनन पर कार्यवाही करते हुए 2लाख 3 हजार 750 रूप्ये का जुर्माना लगाया है। खनिज विभाग को एक खनन पट्टे पर अवैध खनन की होने की सूचना मिली थी जिस पर खनिज विभाग खंड प्रथम बूंदी, एवं कोटा विजिलेंस की टीम मौके पर पहुंची जहां खनन कार्य बंद था मौके पर कोई साधन नहीं मिले, इस पर खनन पट्टे का चोतरफा माप किया गया मौके पर पाये अवैध खनन पर कार्यवाही को अंजाम दिया गया। इस दौरान खनिज विभाग खंड प्रथम के सीनियर फोरमैन रिंकू कोहली, खनिज विभाग कोटा विजिलेंस की सीनियर फोरमैन निकिता जैन, चालक प्रदीप पहाड़िया व बार्डर होमगार्ड शामिल थे।
यह भी पढ़े: बून्दी को मिल रही नई पहचान, विरासत और विकास का प्रतीक बना नया स्टेशन – बिरला
इसी प्रकार खनिज विभाग खंड द्वितीय की टीम ने शुक्रवार को ग्राम गुंवार, गरडदा में सर्च करते हुए गरडदा में चल रहे अवैध खनन पर कार्यवाही की। यहां से एक क्रेन और एक ट्रैक्टर को जप्त किया है। साथ ही मौके पर मिले अवैध खनन पर 2 लाख 7 हजार 720 रूपये का जुर्माना लगाया गया है। इससे पूर्व गुरुवार को खनिज विभाग खंड द्वितीय ने भवानीपुरा में भी अवैध खनन पर कार्यवाही करते हुए 3,24000 का जुर्माना लगाते हुए एक हाइड्रा मशीन व एक कंप्रेसर को जप्त किया है। कार्यवाही के दौरान सीनियर फोरमैन रमेश लोधीवाल, ईशा अवार्ड, चालक नरसीराम, बार्डर होमगार्ड शामिल थे।