in ,

नमाना में चोरों का तांडव! एक रात में पांच जगहों पर चोरी, थाने से 50 मीटर की दूरी पर वारदात बनी चुनौती!

Gang of thieves in Namana! Theft at five places in one night, incident at a distance of 50 meters from the police station became a challenge!

मंदिरों से लेकर दुकानों व ठेले तक को चोरों ने बनाया निशाना

बूंदी। बूंदी जिले के नमाना कस्बे में शनिवार रात बैखोफ चोरों पांच जगहों पर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। जिसमें एक वारदात तो थाने से महज 50 मीटर दूरी पर अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दी है। चोरों ने दो मंदिरों सहित पान की थड़ी को निशाना बनाया है। एक रात में पांच जगह हुई चोरी की वारदात को लेकर ग्रामीणों और व्यापारियों में रोष है।

मंदिर और दुकाने सुरक्षित नहीं

नमाना कस्बे शनिवार रात को 5 अलग-अलग जगहों पर चोरी की वारदात होने का सुबह ग्रामीणों को पता चला तो उनमें रोष फैल गया। चोरों ने थाने से महज 50 मीटर की दूरी पर एक पान की थड़ी को निशाना बनाते हुए 9 हजार का सामान और 2 हजार की नकदी पर हाथ साफ कर दिया। इसके अलावा चौमुखा बाजार स्थित मंशापूर्ण गणेश मंदिर से दानपेटी चोरी, चामुंडा माता मंदिर से दानपेटी चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। साथ ही स्थानीय कपिल खरेडिया की मीट शॉप के शटर का ताला तोड़कर नगदी और जरूरी दस्तावेज चुरा ले गए। वहीं, पानी पतासे के ठेले का ताला तोड़कर उसमें चोरी करने का प्रयास किया।

एक रात में हुई पांच वारदातों से रोष, गश्त बढ़ाने की मांग

एक रात मे हुई पांच जगहों पर हुई चोरी की वारदात से कस्बे के व्यापारियों व ग्रामीणों मे रोष फैल गया। चोरी की वारदातों का पता लगते ही ग्रामीण हनुमान मंदिर पर एकत्रित होकर नारेबाजी करते हुए थाने के सामने पहुंचे और नमाना थाना अधिकारी धर्माराम चौधरी को ज्ञापन दिया। ग्रामीणों ने चोरी की वारदातों का शीघ्र खुलासा करने व रात्री गश्त बढ़ाने की मांग की।

तीन दिन पहले भी हुई थी वारदात

ग्रामीणों का कहना है कि कस्बे में हर सप्ताह हाट बाजार लगता है, जिसमें जेब कतरे कई बार अपना हुनर दिखा चुके है। इस पर पुलिस का कोई ध्यान नहीं है। कई बार शिकायत करने पर भी ठोस एक्शन नहीं लिया गया है। व्यापारियों ने कहा कि रात में पुलिस गश्त प्रभावी रूप से होनी चाहिए। तीन दिन पहले भी सामान्य अस्पताल के सामने भूरा गणेश मंदिर की दान चोरी हो गई थी। वहीं, गाडिया लुहारों के टापरी में चार्जिंग पर लगा मोबाइल चोरी चला गया था। इस दौरान भावेश चित्तौड़ा, नवीन शर्मा, योगेश शर्मा, कन्हैयालाल प्रजापत, लोकेश चित्तौड़ा, गौरीशंकर पाराशर, लोकेश शर्मा, राधेश्याम शर्मा मौजूद रहे।

यह भी पढ़े : Public Problem: “बारिश में शमशान घाट का रास्ता बना मुसीबत, ग्रामीणों को झेलनी पड़ रही है परेशानी!”

चोरियों का जल्द करेगें खुलासा – धर्माराम चौधरी
थानाधिकारी धर्माराम चौधरी ने कहा कि जल्द ही चोरियों का खुलासा किया जाएगा। थानाधिकारी ने जन सहयोग से कस्बे के हाट बाजार सहित मुख्य स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने की बात कही है।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Public Problem: "The road to the crematorium becomes a problem in the rain, villagers are facing problems!"

Public Problem: “बारिश में शमशान घाट का रास्ता बना मुसीबत, ग्रामीणों को झेलनी पड़ रही है परेशानी!”

BJP District President Aggarwal attacked, said- Congress MLAs are misleading the public in KDA case.

MLA शर्मा के बयान पर BJP जिलाध्यक्ष अग्रवाल ने बोला हमला, कहा- KDA मामले में जनता को भ्रमित कर रहे हैं कांग्रेस विधायक