बूंदी। जिले के तालेड़ा थाना क्षेत्र में रविवार शाम लगभग 5:30 बजे एक दिल दहलाने वाली घटना घटी जब एक तेज रफ्तार कार बूंदी से कोटा की ओर जा रही थी। तालेड़ा बाईपास नदी के आगे कट के निकट कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर पार कर विपरीत दिशा से आ रहे एक ट्रक से टकरा गई। इस भीषण टक्कर में कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार पांच युवक गंभीर रूप से घायल (Five youth seriously injured) हो गए। सभी घायल कैथून थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं…
पांचो घायलों को पुलिस ने एंबुलेस की सहायता से नजदिकी अस्पताल पहुंचाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद कोटा रैफर कर दिया गया है। पांचो घायलों की हालत चिंताजनक बनी हुई है। यह cars and trucks हादसा तालेड़ा बाईपास नदी के आगे कट के निकट हुआ है।हादसे में कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
ASI ब्रजराज सिंह ने बताया कि रविवार शाम को एक कार बूंदी की ओर से कोटा की तरफ जा रही थी, वहीं, ट्रक कोटा की ओर से जा रहा था। इसी बीच तेज गति से आ रही कर असंतुलित होकर डिवाइडर को पार कर रोड के दूसरी साइड चली गई जिससे कार कोटा की ओर से आ रहे ट्रक से टकरा गई। दुर्घटना की सूचना से पर तालेड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और 108 की सहायता से सभी घायलों को स्थानीय अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से उन्हें कोटा रैफर किया गया है। पांचो घायलों का कोटा अस्पताल में उपचार किया जा रहा है, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है।
इस हादसे में कैथून थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगह के रहने वाले पांच जने घायल हुए हैं। घायलों में हर्ष कुशवाहा, आयुष कुशवाहा, मनीष कुशवाहा, धनराज कुशवाहा, सांवरिया कुशवाहा शामिल है। वही, दुर्घटना होते ही ट्रक चालक ट्रक को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया है जिसकी तलाश जारी है। पुलिस ने ट्रक को रोड से हटवाकर यातायात बहाल करवाया।