कोटा। आपसी कहासुनी के बाद पति ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। पत्नी ने उसे रोकना चाहा लेकिन, वह रेलवे ट्रैक पर पहुंचकर ट्रेन के आगे कूद गया। हादसे में पति के शव के परखच्चे उड़ गए। इससे पहले दिन में उसने दिन में 2 वॉट्सऐप पर स्टेटस भी लगाए थे। पहले में लिखा था कि आज ससुर आ रहा है दामाद को मारने। वही दूसरे में अपने मरने का टेक्स्ट लिखा था। यह घटना रविवार सुबह 11 बजे बोरखेड़ा थाना क्षेत्र में हुई।
पति-पत्नी कर रहे थे एसएससी की तैयारी
बोरखेड़ा थाना एसआई ज्योति ने बताया कि सुबह शहर के बोरखेड़ा थाना क्षेत्र में निकल रही दिल्ली मुंबई रेलवे लाइन पर युवक के सुसाइड करने की सूचना मिली थी। युवक की पहचान दिलराज मीणा (23) निवासी सवाई माधोपुर से हुई। वह यहां अपनी पत्नी के साथ रहकर SSC की तैयारी कर रहा था। पत्नी भी कॉम्पिटिशन एग्जाम की तैयारी करती थी। दिलराज के परिजनों ने ससुराल वालों के खिलाफ रिपोर्ट दी है। मामले की जांच की जा रही है। शव को एमबी अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया गया है। सवाई माधोपुर से परिजनों के आ जाने के बाद पोस्टमॉर्टम करवाया जाएगा।
मरने की धमकी देकर निकला था
दिलराज के चाचा लवकुश ने बताया कि वह अपनी पत्नी के साथ बालाजी की बगीची इलाके में रहता था। आज रविवार को दोनों पति-पत्नी के बीच कुछ कहासुनी हो गई थी। दिलराज ने इस दौरान सुबह वॉट्सऐप पर स्टेटस भी लगाए थे। इसके बाद वह घर से पत्नी को मरने की धमकी देकर निकल गया था। पीछे-पीछे पत्नी भी स्टेशन पहुंची थी।
दोनों ने की थी लव मैरिज
लवकुश मीना ने बताया कि वह दिलराज को ट्रैक की तरफ जाता देख चिल्लाती और उसे रोकती रही। लेकिन, वह ट्रेन के आगे कूद गया। उनके भतीजे दिलराज मीणा ने 2024 में कोटा में लव मैरिज की थी। जिसके बाद से वह कोटा में ही रह रहे थे। दोनों पति-पत्नी कॉम्पिटिशन एग्जाम की तैयारी कर रहे थे।
यह भी पढ़े: पति की हत्या कर शव के किये15 टुकड़े… फिर प्रेमी के साथ शिमला ट्रिप पर चली गई पत्नी
ससुराल वालों को दी थी सूचना
ताऊ रमेश चंद ने बताया कि आज सुबह ही उनके भतीजे के मोबाइल पर स्टेटस लगा हुआ था कि वह आज मरने वाला है। जिसके बाद उन्होंने तुरंत अपने भतीजे के ससुराल वालों को कोटा में सूचना दी थी। पुलिस ने इस मामले में ससुराल पक्ष की भूमिका की भी जांच शुरू कर दी है।