in

अवैध बजरी से भरे 3 डंपर और 2 ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त, चालक गिरफ्तार, 4 थाना पुलिस ने की कार्रवाई

टोंक। अवैध खनन और परिवहन पर पुलिस की ओर से लगातार कार्रवाई जारी है। रविवार को भी तीन थानों की पुलिस ने बजरी से भरे तीन डंपर और दो ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त की है। साथ ही एक जने को गिरफ्तार किया है। ज्ञात रहे कि जिला पुलिस अधिक्षक ने जिले में अवैध खनन और परिवहन पर अंकुश लगाने के लिए सभी थाना प्रभारियों को कड़े निर्देश दे रखे है। इसकी पालना में पुलिस ख़ासकर अवैध बजरी खनन की रोकथाम को लेकर पुलिस की ओर से लगातार कार्रवाई कर रही है।

रविवार को बरोनी थाना पुलिस ने थाने के बाहर नाकाबंदी के दौरान बजरी से भरे एक डंपर को जब्त किया है। झिराना थाना पुलिस ने भी केदारनाथ मंदिर झिराना के पास नानेर-झिराना रोड पर नानेर की तरफ से अवैध रूप से चैजा पत्थर भर कर आ रहे ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त किया है। इसके अलावा झिराना थाना पुलिस ने ही डिग्गी-सोहेला रोड झल्या खाल हमजापुरा के पास ग्राम बोरखण्डी की तरफ से अवैध रूप से चौजा पत्थर कर आ रहे डंपर को जब्त किया है। चालक पुलिस को देखकर भाग छूटे।

यह भी पढ़े: कोटा : पत्नी के सामने युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान, सुसाइड से पहले लगाया था चौंकाने वाला स्टेटस!

बनेठा थाना पुलिस ने भी अवैध चैजा पत्थरों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त की है। इसका भी चालक मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश जारी है। डिग्गी थाना पुलिस ने भी कलमण्डा से मालूणी के बीच बजरी से भरा डंपर को जब्त किया गया। इसके चालक अम्बालाल पुत्र सत्यनारायण गुर्जर निवासी लसाडिया थाना फागी जिला जयपुर को गिरफ्तार किया है। संबंधित थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Kota: A young man committed suicide by jumping in front of a train in front of his wife, had posted a shocking status before committing suicide!

कोटा : पत्नी के सामने युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान, सुसाइड से पहले लगाया था चौंकाने वाला स्टेटस!

OSD Rajiv Dutta made important announcements in Dabi, toll free for 10 kilometers, atmosphere of enthusiasm among the public

डाबी में OSD राजीव दत्ता ने की अहम घोषणाएं,10 किलोमीटर तक के लिए टोल फ्री, जनता में उत्साह का माहौल