पश्चिमी दिल्ली (West Delhi)के कीर्ति नगर इलाके मे आज शुक्रवार कि सुबह एक अज्ञात महिला सड़क पर बुरी हालत मे घायल मिली है। पुलिस के अनुसार रात 1.15 बजे उन्हे कॉल किया गया। एक महिला के खून से लथपथ हालत मे गली मे घायल (A woman was injured in the street in a blood soaked condition.)अवस्था मे पड़ी हुई है। पुलिस ने वहा पहुंचकर महिला को तुरंत पास के अस्पताल पहुचाया(After reaching the place the woman was immediately taken to a nearby hospital).। पर उसकी पहचान नही हो सकी है।
आस-पड़ोस मे घर-घर जाकर पूछताछ की गई है। पर कोई भी उसे नही जानता था। न ही उसे पहले कभी किसी ने देखा था। आसपास के इलाको की भी जांच की गई है। टीम को खून और टूटी हुई चूड़ियां (blood and broken bangles)मिली है। पुलिस ने इलाके की सीसीटीवी फुटेज (cctv footage)की जांच की तो पता चला कि महिला इलाके के एक टेंट हाउस की खुली सीढ़ी मे दाखिल हुई थी । जिसके बाद पहली मंजिल पर खुली बालकनी से गिर गई थी।
एक अधिकारी ने कहा कि चोट लगने के बावजूद, वह उठी और चलने का प्रयास किया पर थोड़ी दूरी के बाद वह बेहोश हो गई थी। महिला अभी मेडिकल केयर मे है। बयान देने के लिए फिट नहीं है। मामले की आगे की जांच जारी है। महिला सच मे छत से गिरकर घायल हुई है या किसी ने उसकी जान लेने की कोशिश की है। यह तो ठीक होने का बाद महिला बता सकती है।