in ,

मंगेतर ने कोचिंग छात्रा को मिलने सीकर से जयपुर बुलाकर किया रेप, विरोध करने पर शादी का वादा

Fiance called coaching student from Sikar to Jaipur to meet her and raped her, promised to marry her if she protested

जयपुर। राजधानी जयपुर में एक मंगेतर के द्वारा कोचिंग छात्रा से रेप करने का मामला सामने आया है। मिलने के बहाने आरोपी मंगेतर ने छात्रा को सीकर से जयपुर बुलाया था। विरोध करने पर शादी करने का वादा किया। संजय सर्किल थाने में पीड़िता ने आरोपी मंगेतर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है। मामले की जांच एसआई हरिओम सिंह कर रहे हैं।

पुलिस ने बताया कि सीकर निवासी 29 साल की युवती ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। साल-2023 में वह सीकर में रहकर कोचिंग कर रही थी। पढ़ाई के दौरान उसकी आरोपी से सगाई हो गई। सगाई होने के बाद मंगेतर से मोबाइल पर बातचीत होने लगी। आरोप है कि दिसम्बर-2023 में आरोपी मंगेतर ने मिलने के लिए उस पर दबाव बनाया।

यह भी पढ़े: दौसा में कलयुगी पिता ने अपनी बेटी के साथ की हैवानियत, आरोपी गिरफ्तार

मिलने के बहाने उसे सीकर से जयपुर बुलाया। जयपुर मिलने आने पर आरोपी मंगेतर (Accused Fiance) ने उसके साथ जबरदस्ती की। विरोध करने पर शादी करने का वादा कर दुष्कर्म (Rape with promise of marriage) किया। काफी समय बीतने के बाद शादी करने से मना कर दिया। धोखे का पता चलने पर पीड़िता ने आरोपी मंगेतर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस ने मामला दर्ज जांच शुरू कर दी है।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Kalyugi father brutally assaults his daughter in Dausa, accused arrested

दौसा में कलयुगी पिता ने अपनी बेटी के साथ की हैवानियत, आरोपी गिरफ्तार

Ganesh temple priest murdered with sharp weapon, Hindu organizations expressed displeasure, two arrested

गणेश मंदिर के पुजारी की धारदार हथियार से हत्या, हिन्दू संगठनों ने जताई नाराजगी, दो गिरफतार