जयपुर। राजधानी जयपुर में एक मंगेतर के द्वारा कोचिंग छात्रा से रेप करने का मामला सामने आया है। मिलने के बहाने आरोपी मंगेतर ने छात्रा को सीकर से जयपुर बुलाया था। विरोध करने पर शादी करने का वादा किया। संजय सर्किल थाने में पीड़िता ने आरोपी मंगेतर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है। मामले की जांच एसआई हरिओम सिंह कर रहे हैं।
पुलिस ने बताया कि सीकर निवासी 29 साल की युवती ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। साल-2023 में वह सीकर में रहकर कोचिंग कर रही थी। पढ़ाई के दौरान उसकी आरोपी से सगाई हो गई। सगाई होने के बाद मंगेतर से मोबाइल पर बातचीत होने लगी। आरोप है कि दिसम्बर-2023 में आरोपी मंगेतर ने मिलने के लिए उस पर दबाव बनाया।
यह भी पढ़े: दौसा में कलयुगी पिता ने अपनी बेटी के साथ की हैवानियत, आरोपी गिरफ्तार
मिलने के बहाने उसे सीकर से जयपुर बुलाया। जयपुर मिलने आने पर आरोपी मंगेतर (Accused Fiance) ने उसके साथ जबरदस्ती की। विरोध करने पर शादी करने का वादा कर दुष्कर्म (Rape with promise of marriage) किया। काफी समय बीतने के बाद शादी करने से मना कर दिया। धोखे का पता चलने पर पीड़िता ने आरोपी मंगेतर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस ने मामला दर्ज जांच शुरू कर दी है।