टोंक/निवाई, (विश्वास पारीक)। कस्बे के इंद्रा कॉलोनी स्थित श्याम मंदिर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव इस बार बेहद धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मंदिर को इस अवसर पर वृंदावन के प्रसिद्ध प्रेम मंदिर की तर्ज पर सजाया गया था, जो दूर-दूर से आए श्रद्धालुओं के लिए एक अनूठा आकर्षण का केंद्र बना। नगर पालिका अध्यक्ष दिलीप इसरानी और श्री श्याम मित्र मंडल के अध्यक्ष रवि अग्रवाल ने बताया कि जन्माष्टमी के इस पावन पर्व पर बाबा श्याम का पंचामृत से अभिषेक किया गया, जिसके बाद कलकत्ता के खास फूलों से उनका भव्य श्रृंगार किया गया। साथ ही, छप्पन भोग की भव्य झांकी सजाई गई, जिसने भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
मंदिर प्रांगण में इस अवसर पर भव्य लाइटिंग की गई, जो रात को मंदिर को दुल्हन की तरह सजा रही थी। सजीव झांकियों ने वृंदावन की रासलीला की झलकियां प्रस्तुत की, और चारों ओर से इत्र और पुष्पों की वर्षा होती रही। झिलाय रोड से मंदिर तक बनाई गई भव्य स्वागत द्वारों ने माहौल को और भी दिव्य बना दिया। रात में आयोजित विशाल भजन संध्या ने माहौल को भक्ति रस में डुबो दिया, जहां महेश दरगड, रवि पारीक, महेश खंडवाल, मनीष साहू जैसे स्थानीय भजन गायकों ने अपनी सुमधुर प्रस्तुति से श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया।

झिलाय रोड स्थित प्रवेश द्वार पर शहनाई और नगाड़े की धुनों के साथ भक्तों का स्वागत किया गया, जबकि जगह-जगह डिस्प्ले लगाकर भगवान के दर्शन करवाए गए। वृंदावन से आए कलाकारों ने भव्य रास नृत्य की प्रस्तुति दी, जिसने श्रद्धालुओं को कृष्ण लीला की वास्तविकता का अनुभव कराया। जयपुर, टोंक, चाकसू, बोंली, लालसोट, झिलाय और बनस्थली जैसे आसपास के शहरों से हजारों की संख्या में भक्त इस दिव्य आयोजन के साक्षी बने, जबकि सिरोही से पैदल यात्रा कर हजारों श्रद्धालु मंदिर पहुंचे।
मध्यरात्रि को श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के दौरान पूरे मंदिर परिसर में जयकारों की गूंज रही, जिसके बाद भव्य महाआरती का आयोजन किया गया और भक्तों के बीच प्रसादी का वितरण किया गया। इस आयोजन में निवाई की कई समाजसेवी संस्थाओं ने भी अपनी महत्वपूर्ण सेवाएं दीं। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस उपाधीक्षक मृत्युंजय मिश्रा, थानाधिकारी हरिराम वर्मा सहित पुलिस और प्रशासन की टीम ने मोर्चा संभाले रखा, जिससे कार्यक्रम में कोई विघ्न न आए।
यह भी पढ़े : हाड़ौती क्षेत्र के पर्यटन को देश विदेश में पहचान देने के लिए कार्य योजना तैयार – अशोक माहेश्वरी
इस पूरे आयोजन में रामचरण विजय, सर्वेश शर्मा, विनोद शर्मा, पुरुषोत्तम शर्मा, मुरारी अग्रवाल, मोहित अग्रवाल, अजय जैन, नरोत्तम अग्रवाल, जगदीश शर्मा, नरेश जैन, योगेंद्र जैन, चेतन जैन, सौरभ जैन, कुलदीप टेलर, सुमित सैनी सहित मंदिर कमेटी के कई समर्पित कार्यकर्ता मौजूद रहे, जिन्होंने इस भव्य आयोजन को सफल बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी।