बूंदी। जिले में मौसम ने एक बार फिर अपना रौद्र रूप दिखाया है, यहां अल सुबह से बारिश का दौरा जारी है। बूंदी शहर में चारों तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा है। शहर में हालात अस्त-व्यस्त हो चुके हैं। बूंदी में आज सुबह 8 बजे से शाम 5बजे तक 109 एमएम (करीब 4 इंच से ज्यादा) बारिश रिकोर्ड हुई है। शहर के नवल सागर तालाब (Naval Sagar Talab) लबालब हो चुका है सड़कों पर दो-तीन फीट पानी भरा हुआ है। नवल सागर तालाब से पानी की निकासी के चलते सदर बाजार, चौमुखा बाजार और नागदी बाजार में तेज रफ्तार में पानी बह रहा है। करीब 3 फीट तक बहता पानी कई दुकानों में घुस चुका है। इधर जेतसागर तालाब (Jetsagar Talab) से भी पानी की निकासी जारी है, दोनों तालाबों का पानी जेत सागर के नाले में आकर मिलता है जिसके चलते जवाहर कॉलोनी, महावीर कॉलोनी, शास्त्री नगर, दरेशाह कॉलोनी, पुलिस लाइन रोड आदि जलमग्न हो गए हैं। इन कॉलोनियों में बाढ़ के हालात बने हुए हैं। कई लोगों के घरों में पानी भर चुका है लोग घरों में कैद है।
पानी के तेज बहाव में पुलिस थाने की जीप अनियंत्रित होकर पलटी
वहीं, गुरूवार अल सुबह देई खेड़ा पुलिस थाने की जीप (jeep of dei kheda police station) पानी के तेज बहाव में अनियंत्रित होकर महावीर कॉलोनी के नाले में पलट गई (overturned in the drain), इसमें एसएचओ सहित दो पुलिस के जवान सवार थे। तीनों को स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाल लिया गया है। बतादंे की किसी मुकदमे में डॉक्टर की राय लेने देई खेड़ा पुलिस बूंदी आई थी, वापस लौटते समय सड़क पर पानी भरा होने के चलते नाला नजर नहीं आया। पुलिस की जीप नाले में पलटने की सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस व लाइन से अतिरिक्त जाप्ता बुलाकर क्रेन की सहायता से जीप को बाहर निकाला गया। पुलिस अधिकारी और जवान सकुशल बाहर निकलने से पुलिस ने राहत की सांस ली।
इन इलकों मे भी हालात खराब
शहर के छत्रपुरा और देवपुरा में भी कई बस्तियों में पानी भर चुका है। छत्रपुरा मेन रोड पर पानी नदी की तरह बह रहा है। यहां भी लोग घरों में कैद है। इधर नैनवां रोड श्योपुरिया की बावड़ी इलाके में पानी ही नजर आ रहा है। कई बस्तियां जलमग्न हो चुकी है।
एडीएम ने लिया हालात का जायजा
भारी बारिश के चलते बूंदी जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है। जिला कलेक्टर अक्षय गोदारा के निर्देश पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर घनश्याम शर्मा ने जेत सागर और नवल सागर तालाब का अवलोकन करने के साथ ही महावीर कॉलोनी, नैनवा रोड, और अन्य जलभराव वाले इलाकों का दौरा किया। उन्होंने लोगों से जलभराव वाले क्षेत्र से दूर रहने और सावधानी बरतने की अपील की। लगातार मूसलाधार बारिश के चलते जिले के कई गांवों का शहर से संपर्क कट चुका है, कई रास्ते बंद हो चुके हैं।
यह भी पढ़े: हाईकोर्ट ने कहा- पुलिस और बजरी माफिया मिले हुए हैं, CBI 60 दिन में करें टोंक में हुए हत्याकांड की जांच
आकाशीय बिजली गिरने से स्कूल भवन में दरार
इधर, जिले के हिंडोली उपखंड के गुड़ा गोकुलपुरा गांव में आकाशीय बिजली गिरने से स्कूल भवन में दरार आ गई। स्कूल भवन में रखें इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जलकर खाक हो गए। हालांकि इसमें किसी प्रकार की कोई कहानी नहीं हुई है।