टोंक, (राहुल राजवंशी)। कोतवाली थाना क्षेत्र की रहने वाली एक पीडिता के घर में घुसकर लज्जा भंगकर जान से मारने की नियत व मारपीट कर घर से बाहर निकालने के दर्ज मामले में पुलिस द्वारा 20 गुजर जाने के भी कार्यवाही नहीं होने से पीडिता को भय के साए में जीने के लिए मजबूर होना पड रहा है।
पीडिता का आरोप है कि 23 जुलाई को सुबह 7- 8 बजे के बीच वे अपने बच्चों को स्कूल जाने के लिए कह रही थी, जिसकी आवाज सुनकर पास में ही रहने वाले उसके जेठ सलीम उर्फ गुडडू, जेठ शकील उर्फ कल्लू, देवर कदीर उर्फ छोटू, मुजीब उर्फ शेरू पुत्र जमील एकराय होकर घर में घुस गये और गुस्से में गंदी-गंदी गालीया देने लगे, इस बीच जेठ सलीम ने अचानक पीडिता के गाल पर जोरदार थप्पड मारा और छाती पर जोरदार दिया जिससे पीडित महिला जमीन पर गिर गयी। जमीन पर गिरते ही महिला के जेठ ने पीडिता के गुप्तांग पर लाते मारी।
देवर ने पीडिता के दुपट्टे से जान से मारने की नियत से गला घोंटने लगा तो महिला अपने बचाव में चिल्लाने लगी तो देवर ने अपने दोनों हाथों से उसका मुंह बंद कर दिया। पीडित महिला का आरोप है कि सभी ने एलानिया तौर पर धमकी दी। इस पर जेठ सलीम, शकील ने दोनो टांगे और देवर मुजीब दोनों हाथ पकड़कर उसे घर से बाहर फेंकने लगे। इस मारपीट दौरान पीडिता का कुर्ता भी फट गया और उसके शरीर के अंदर के अंग दिखने लगे।
पीडिता का आरोप है कि उक्त सभी आरोपियों ने उसे बैआबरू कर दिया, यह लोग महिला को दरवाजे के बाहर फेंकने लगे तो मोहल्लेवासियों के डर से घर बाहर फेंक कर और एलानिया यह धमकी देकर गये की तेरे बच्चों को पढ़ने नहीं देगे, उनसे अवैध व्यापार करवायेंगे। इस मारपीट के दौरान पीडिता के शरीर पर गम्भीर चोटें आयी।
पीडिता ने जब घर के अन्दर सो रहे अपने पति को उसके भाईयों के द्वारा की गई मारपीट व लज्जा भंग करने की कोशिश के बारें में रो-रो कर कहा तो उसके पति ने भी लातों घूसों से मारपीट की और बाल पकड़कर घसीटकर घर के बाहर फेंकने की कोशिश की। जब पीडिता ने कहा की मैं तुम व तुम्हारे भाईयों की शिकायत अपने मायके वालों से करूंगी तो उसके पति ने गुस्से में आकर जान से मारने की नियत से उसके सिर पर पट्टी का टुकड़ा मार दिया और कहा कि अगर तुने यह बात अपने भाईयो व घर पर बताई तो तुझे व तेरे घर वालों को हम भाई मिलकर तेरे भाईयों को जान से मार देगे।
यह भी पढ़े: बरसात ने मचाया हाहाकार, बने बाढ़ के हालात, पानी के तेज बहाव में पुलिस की जीप अनियंत्रित होकर पलटी
जिसके बाद पीडिता मौके पर बेहोश हो गयी और जब होश आया तो शाम हो चुकी थी। यहां से पीडित महिला अपनी बचाकर थोड़ी दूर पर अपनी बहन के घर गिरते पड़ते हुए जैसे-तैसे चली गयी पूरी आपबीती अपनी बहन को सुनाई। पीडिता की बहन ने अपने परिवार को इस घटना की जानकारी दी। इसके बाद पीडिता के भाईयों ने उसे टोंक के सआदत अस्पताल में भर्ती करवाया।