in

उनियारा पुलिस ने 26.88 ग्राम स्मैक के साथ एक आरोपी को किया गिरफ्तार, बाईक भी जप्त

टोंक, (चेतन वर्मा)। उनियारा पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ स्मैक ले जाते एक आरोपित को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 26.88 ग्राम स्मैक व एक मोटरसाईकिल जप्त की गई है। उनियारा वृत्त पुलिस उपाधीक्षक सलेह मोहम्मद ने बताया कि उनियारा थानाधिकारी धर्मेश दायमा व जिला विशेष टीम शंकर लाल हेडकानि०, कांस्टेबल केदार, महेंद्र, लक्ष्मी नारायण, राजू लाल, इकबाल हेड कांस्टेबल, गगालाल, जीतराम, राकेश, शिवपाल की टीम द्वारा अवैध मादक पदाथों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए।

एक आरोपी हंसराज गुर्जर निवासी डाबला पुलिस की गाड़ी को देख कर भागने लगा। परन्तु पुलिस जाप्ता द्वारा उसे हाई वे की पुलिया के नीचे रविवार को सवेरे साढ़े 4 बजे गश्त के दौरान डाबला रोड से आरोपी युवक हंसराज पुत्र कन्हैया लाल जाति गुर्जर उम्र 29 साल निवासी डाबला थाना उनियारा को गिरफतार कर उसके कब्जे से 26.88 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक व एक मोटरसाईकिल बरामद की गई।

यह भी पढ़े : पति को छोड़ खुशबू ने प्रेमी के साथ रहने की जताई इच्छा, 8 साल पहले स्कूल में हुआ था प्यार

पुलिस ने थाना उनियारा पर प्रकरण संख्या 148/2024 जुर्म धारा 8/21एनडीपीएस एक्ट में दर्ज किया जाकर अनुसंधान राजेश तिवाडी, उपनि०, थानाधिकारी पूलिस थाना सोप द्वारा कि जा रहा है। आरोपी को सोमवार को कैम्प कोर्ट मालपुरा में पेश कर दो दिन का पुलिस रिमांड प्राप्त किया है।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

पति को छोड़ खुशबू ने प्रेमी के साथ रहने की जताई इच्छा, 8 साल पहले स्कूल में हुआ था प्यार

ईद उल अदहा पर खुदा की बारगाह में झूके हजारों सर, मांगी अमन चैन की दुआएं