टोंक, (शिवराज बारवाल मीना/मुजम्मिल सारण)। जिले के उनियारा कस्बा सहित सर्किल क्षेत्र में इन दिनों सुने मकानों में चोरियां होने का सिलसिला रूकने का नाम नहीं ले रहा है, जहां चोर मकानों में वारदातें कर पुलिस को चुनौती दे रहे हैं। जहां विगत एक महीने के भीतर ही उनियारा कस्बे में करीब आधा दर्जन चोरी की घटनाएं घटित हो चुकी हैं। वहीं उनियारा पुलिस को चोरों को पकड़ने में अभी तक कोई सफलता हाथ नहीं लगी है।
जानकारी के अनुसार उनियारा कस्बे के पालीवालों के मौहल्ले में रहने वाले प्रदीप गुप्ता का परिवार मंगलवार को किसी काम से बाहर गया हुआ था। जहां चोरों ने सुने मकान का फायदा उठाकर बाहर का ताला तोड़कर मकान में प्रवेश कर तथा कमरों के ताले तोड़कर सामानों को इधर-उधर कर दिया। अलमारी को तोड़कर चोरी को अंजाम दिया गया।
दो चोर अन्दर-एक चोर बाहर कर रहा था निगरानी
चोरों ने सूने मकान का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया, जिसमें दो चोर अंदर और एक मोबाईल पर बात करते हुए बाहर निगरानी कर रहा था। तभी प्रदीप गुप्ता की दुकान का कर्मचारी घर पर कोई सामान लेने आया। जैसे ही उसने मकान में प्रवेश करना चाहा तो जो चोर बाहर था उसने वहां खड़ी हुई बाईक घुमाई और अंदर से दो जने अचानक बाहर निकलते हुए चाकू दिखाकर वहां से फरार हो गए। तीनों जनों ने मुंह पर कपड़ा बांध रखा था और लाल रंग की पल्सर गाड़ी लेकर चोर वहां से फरार हो गए। गाड़ी पर कोई नम्बर प्लेट नहीं थी।
उनियारा में नहीं रूक रहा है चोरियों का सिलसिला
उनियारा पुलिस के सुस्त रवैए के चलते कस्बे में चोरियों का सिलसिला रूकने का नाम नहीं ले रहा है। जहां मिली जानकारी अनुसार एक ही माह में लगातार आठवीं चोरी है और अभी तक पुलिस ने किसी भी चोरी का कोई खुलासा नहीं किया है, इससे कस्बेवासियों में पुलिस की कार्यशैली को लेकर गहरा रोष व्याप्त है। जहां पुलिस सुस्त व चोर मस्त वाली कहावत चरितार्थ होती नजर आ रही हैं।
यह भी पढ़े : नाबालिक से दुष्कर्म के आरोपी को कोर्ट ने सुनाई 20 वर्ष के कठोर कारावास की सजा
चोरों के निशाने पर है सुने मकान
विगत एक माह में उनियारा कस्बा में जितने भी मकानों में चोरियां हुई है, वह सभी सुने मकानों में रेंकी के माध्यम से ही हुई है। इससे साबित हो रहा है कि कहीं ना कहीं चोर सुने मकानों को निशाना बनाते हैं वह कुछ दिनों रैंकी करते हैं तथा बाद में वह उन्हीं में चोरी कर सूने मकानों को ही निशाना बनाते हैं।