in

प्रियंका गांधी 14-15 को राजस्थान के भीनमाल, अलवर और बांदीकुई में चुनावी सभा करेंगी संबोधित

Priyanka Gandhi will address election meetings in Bhinmal, Alwar and Bandikui of Rajasthan on 14-15.

जयपुर। राजस्थान की 25 लोकसभा सीट पर दो चरणों में होने वाले मतदान के लिए भाजपा और कांग्रेस के प्रत्याशियों के साथ ही स्टार प्रचारकों ने भी पूरी ताकत झोंक रखी है। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी 14 और 15 अप्रैल को राजस्थान के दौरे पर (Congress National General Secretary Priyanka Gandhi to visit Rajasthan on 14 and 15 April) रहेंगी। इन दो दिनों में वे तीन चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगी।

कांग्रेस प्रवक्ता स्वर्णिम चतुर्वेदी के अनुसार, 14 अप्रैल को प्रियंका गांधी जालोर के भीनमाल (Bhinmal of Jalore) में कांग्रेस प्रत्याशी वैभव गहलोत के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करेंगी। इसके बाद 15 अप्रैल को वे अलवर में कांग्रेस प्रत्याशी ललित यादव और बांदीकुई (दौसा) में कांग्रेस प्रत्याशी मुरारी लाल मीना के समर्थन में चुनावी सभा (Election meetings in support of Congress candidate Lalit Yadav in Alwar and Congress candidate Murari Lal Meena in Bandikui (Dausa) को संबोधित करेंगी।

इससे पहले जयपुर के विद्याधर नगर स्टेडियम में 6 अप्रैल को कांग्रेस की चुनावी सभा हुई थी, जिसे पार्टी की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी और राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ प्रियंका गांधी ने भी संबोधित किया था। इसी सभा में कांग्रेस का घोषणा पत्र न्याय पत्र जनता के बीच लॉन्च किया गया था।

राजस्थान में चुनावी प्रचार अभियान को धार देने के लिए कांग्रेस के कई और स्टार प्रचारक भी मैदान में उतरेंगे। गुजरात कांग्रेस का प्रमुख चेहरा जिग्नेश मेवानी, कन्हैया कुमार और राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी की चुनावी सभाएं भी आने वाले दिनों में राजस्थान में होंगी। हालांकि, इन तीनों नेताओं की सभाओं की तारीख और जगह तय होना अभी बाकी है।

यह भी पढ़े :  CSDS-Lokniti Survey: मतदाताओं ने लोकसभा चुनाव 2024 में बेरोजगारी, महंगाई और विकास बताएं बड़े मुद्दे, BJP के लिए खतरे का संकेत

कांग्रेस के चुनावी अभियान में राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की भी दो-दो चुनावी सभाएं हो चुकी हैं। खड़गे ने 4 अप्रैल को चित्तौड़गढ़ और 6 अप्रैल को जयपुर में चुनावी सभा को संबोधित किया था। जबकि राहुल गांधी ने 11 अप्रैल को अनूपगढ़ और फलौदी में चुनावी सभा को संबोधित कर चुके है।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Rally in Barmer and PM Modi's road-show in Dausa, an attempt to cover Western and Eastern Rajasthan in a single day

बाड़मेर में रैली और दौसा में PM मोदी का रोड-शो, एक ही दिन में पश्चिमी और पूर्वी राजस्थान को साधने की कोशिश

Inauguration of the first charitable blood bank "Jeevan Rekha Blood Centre" in Bundi city tomorrow.

बून्दी शहर में प्रथम चेरिटेबल ब्लड बैंक “जीवन रेखा ब्लड सेन्टर” का शुभारम्भ कल