in

शराब के नशे में उधार गुटका लेने की बात पर दो पक्षों के बीच चली लाठियां, तनाव को देखते हुए पुलिस बल तैनात

बूंदी। जिले के दबलाना थाना इलाके के रानीपुरा में सोमवार को शराब के नशे में उधार गुटका (Borrowed gutka under the influence of alcohol) लेने की बात पर दो पक्षों में लाठी-डंडों से मारपीट (Fighting with sticks between two parties) के मामले ने तुल पकड़ लिया। झगड़े की सूचना मिलने पर दबलाना पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों की समझाइश की। तनाव की स्थिति को देखते हुए मौके पर पुलिस बल तैनात किया है। वहीं, एक पक्ष ने दुकान में घुसकर मारपीट और तोड़फोड़ करने, दूसरे पक्ष ने मारपीट करने मामला दर्ज कराया है।

दबलाना एसएचओ मनोज सिंह सिकरवार ने बताया कि घटना दबलाना थाना क्षेत्र के रानीपुरा की है। जहां धुलंडी के दिन दो पक्षों के बीच पहले उधार गुटका लेने के मामले हुए विवाद के चलते झगडा हो गया। दुकानदार का आरोप है कि दो युवकों ने नशे मे दुकान में घुसकर तोड़फोड़ की और सामान तितर-बितर कर दिया। दोनो पक्षों के बीच विवाद इतना बढा कि बाद में दूसरे पक्ष ने दोनों युवकों के साथ लाठियों से जमकर मारपीट की। इसका एक विडियो भी सामने आया है। मारपीट के शिकार हुए पक्ष की तरफ से भी मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने मारपीट करने वाले पक्ष के चार लोगों को शान्ति भंग करने के आरोप मे गिरफ्तार किया है।

रानीपुरा निवासी इमामुद्दीन ने पुलिस मे शिकायत दर्ज करवाई है कि उसका भतीजा हकीम व सद्दाम हुसैन किराने की दुकान लगाते है। धुलंडी के दिन नशे की हालत में माताजी का झोंपड़ा निवासी विनोद और वकील सहित अन्य युवक दुकान पर आए और हकीम व सद्दाम के साथ मारपीट करने लगे। इन लोगो ने दुकान में तोड़फोड़ कर दी। इस दौरान दुकान में रखे 35 हजार रुपए नकद और हकीम की एक चांदी की चेन नहीं मिली।

यह भी पढ़े: झालावाड़ में दो सगे भाइयों समेत 5 की डंपर से कुचल कर हत्या, थाने में रिपोर्ट देने जा रहे थे उससे पहले कर दिया कांड

घटना के बाद थोड़ा तनाव हो गया था। तब पुलिस ने समझाईश कर स्थिति को कंट्रोल कर लिया था। मंगलवार को तनाव के चलते मौके पर पुलिस बल तैनात किया गया है ताकि विवाद आगे न बढ़े। वही, अधिकारी पूरे माहौल पर नजरें जमाए हुए है। मारपीट के शिकार हुए एक युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है, उसका अस्पताल में उपचार चल रहा है। मामले अनुसंधान जारी है।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

क्या आप AC खरीदने का सोंच रहे है? Voltas AC और LG AC में क्या है अंतर? 5 आसान पॉइंट में दूर करें कन्फ्यूजन

खाली प्लाट में मिला तीन दिन पुराना युवक का सड़ा गला शव, होली मनाने गांव आया था