in

पत्नी को हुआ रिश्तेदार से प्यार, पति को किया दर किनार, अजब प्रेम की गजब कहानी

Wife fell in love with relative, husband was shunned, amazing story of strange love

चूरू। जिले में एक और महिला ने अपने पति की प्रताड़ना से परेशान होकर प्रेमी का हाथ थाम लिया है और वह अब पति से छुटकारा पाना चाहती है (wants to get rid of her husband) और प्रेमी के साथ ही रहना चाहती है (I want to live with my lover)। लेकिन उसका पति और परिजन अब उसे धमकियां दे रहे है। इससे डरी सहमी दो बेटियों की मां ने अपने प्रेमी के साथ पुलिस के पास पहुंचकर सुरक्षा की गुहार लगाई है। महिला फिलहाल अपने प्रेमी के साथ लिव इन रिलेशन में रह रही है।

चूरू एसपी दफ्तर पहुंची राजलदेसर की 27 वर्षीय सरिता ने बताया कि उनका परिवार अभी सिरोही रहता है। साल 2014 में उसकी शादी चूरू जिले में स्थित सालासर निवासी शख्स के साथ हुई थी, उसका पति शराबी किस्म का व्यक्ति है। वह शराब पीकर उसके साथ मारपीट करता था, 3 साल पहले पति ने शराब पीकर उसके साथ मारपीट की और फिर घर से निकाल दिया था।

उसके बाद जब वह घर के बाहर बैठकर रो रही थी तभी उसने पहली बार बीदासर के दड़ीबा गांव निवासी गोपाल प्रजापत (28) को देखा था, गोपाल उसकी रिशेतदारी में ही है, गोपाल ने उसे प्रभावित कर दिया। उसको लेकर अलग फिलिंग दिल में आने लगी। सरिता ने बताया कि करीब 7 महीने पहले गोपाल से उसकी दुबारा मुलाकात सुजानगढ़ के अस्पताल में हुई थी। उस समय दोनों बीमार थे और दवाई लेने अस्पताल गए थे, इसके बाद दोनों की मोबाइल पर बातें होने लगी।

इस बीच वह पति से परेशान होकर अपने पीहर में ही रह रही थी, बीते 9 फरवरी 2024 को वह अपनी एक बेटी को लेकर घर से निकल गई और गोपाल के साथ कोटा आ गई। 2 मार्च को दोनों सिरोही थाने पहुंचे। वहां उसने पति की हरकतों को बताकर अपने बयान दर्ज कराए। उसकी एक बेटी अभी भी उसके पति के पास है। सरिता का कहना है कि अब वह गोपाल के साथ ही रहना चाहती है।

यह भी पढ़े: पति की हत्यारोपी पत्नी का ससुराल में मर्डर, दोनो पक्ष ने नहीं दी रिपोर्ट, मायके वालों ने शव लेने से भी किया इंकार

गोपाल ने बताया कि उसने बीकॉम तक पढ़ाई की है और वह अभी कोटा में अकाउंट्स का काम करता है। सरिता ने 10वीं तक पढ़ाई की है। सरिता अपनी मर्जी से उसके साथ लिव इन में रह रही है। लेकिन दोनों को लगातार धमकियां मिल रही है। जान और माल का खतरा बना हुआ है जिसके चलते उन्हें पुलिस सुरक्षा प्रदान की जाए।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Wife accused of murdering husband murdered in in-laws house, both parties did not give report, parents even refused to accept the dead body

पति की हत्यारोपी पत्नी का ससुराल में मर्डर, दोनो पक्ष ने नहीं दी रिपोर्ट, मायके वालों ने शव लेने से भी किया इंकार

Kota-Baran: Truck crushes three bike-riding youths on NH 27, all three die on the spot

कोटा- बारां NH 27 पर ट्रक ने बाइक सवार तीन युवकों को कुचला, तीनों की मौके पर ही मौत