in ,

स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था अनैतिक काम, पुलिस ने 4 युवतियों समेत 8 को पकड़ा

Immoral work was going on under the cover of spa center, police caught 8 people including 4 girls

चूरू। राजस्थान के चूरू जिले के सुजानगढ़ में पुलिस ने एक बड़े अवैध धंधे का पर्दाफाश किया है। यहां से पुलिस ने 4 युवतियों समेत 8 को पकड़ा। सुजानगढ़ कस्बे में संचालित एक स्पा सेंटर (मसाज पार्लर) पर छापा मारते हुए पुलिस ने वहां से चार युवकों समेत विभिन्न राज्यों की रहने वाली चार युवतियों को गिरफ्तार किया (Four young men and four girls from different states were arrested)। पुलिस के अनुसार, उन्हें सूचना मिली थी कि मसाज सेंटर की आड़ में अवैध देह व्यापार का गंदा धंधा चल रहा था, जिससे इलाके का माहौल बिगड़ रहा था।

देह व्यापार की शिकायत पर कार्रवाई

वृताधिकारी दरजाराम ने बताया कि शहर में अवैध रूप से चल रहे मसाज पार्लरों की आड़ में देह व्यापार (Prostitution under the guise of massage parlors) की शिकायतें लगातार मिल रही थीं। जब पुलिस ने इस स्पा सेंटर पर छापा (Raid on spa center) मारा, तो मौके पर मिले युवकों ने पुलिस से उलझने की कोशिश भी की। कस्बे के अन्य मसाज पार्लरों के संचालक अपनी दुकानें बंद करके फरार हो गए। पुलिस को इन अन्य पार्लरों पर भी अनैतिक और आपत्तिजनक कार्य करने की शिकायतें मिली थीं। पुलिस की कार्रवाई की खबर फैलते ही अन्य स्पा सेंटरों में हड़कंप मच गया, और संचालक वहां से भाग निकले।

अन्य राज्यों की लड़कियों के साथ पकड़े गए लोग

वृताधिकारी ने बताया कि सूचना मिलने पर सुजानगढ़ पुलिस टीम ने गांधी चौक स्थित स्पा सेंटर पर छापा मारा, जहां अनैतिक और आपत्तिजनक कार्य होने की जानकारी थी। पुलिस ने छापेमारी के दौरान स्पा कर्मचारी महावीर, सोहनलाल, और ग्राहक अमराराम और मुकेश को गिरफ्तार किया। इसके अलावा, स्पा सेंटर में काम करने वाली असम, त्रिपुरा, लुधियाना, और पश्चिम बंगाल की चार युवतियों को भी गिरफ्तार किया गया।

यह भी पढ़े : ACB Action: आरटीओ इंस्पेक्टर के पास मिली आय से अधिक संपत्ति, सिरोही और जयपुर में छह स्थानों पर छापा

पुलिस कर रही है जांच

गिरफ्तार किए गए लोगों से पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने बताया कि छापे के दौरान स्पा सेंटर का संचालक फरार हो गया, और उसकी तलाश जारी है। पुलिस इस मामले की तह तक पहुंचने की कोशिश कर रही है ताकि अन्य जुड़े हुए लोगों का भी पता लगाया जा सके।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Two youths, including the son of a former sarpanch, committed suicide. Why did they take this dreadful step?

पूर्व सरपंच के पुत्र समेत दो युवकों ने की आत्महत्या, आखिर किन कारणों के चलते उठाया ये खोफनाक कदम!

Addiction turned 28 year old son into a beast! A disgusting incident was done with 52 year old mother, sent to jail

नशे ने 28 साल के बेटे को बनाया हैवान! 52 वर्षीय मां के साथ कर दिया घिनोना कांड, पहुंचा जेल