in ,

राजस्थान सरकार ने फिर किए 106 RAS अफसरों के तबादले, देखें पूरी सूची

Rajasthan government again transferred 106 RAS officers, see full list

राजस्थान की भजनलाल सरकार में ब्यूरोक्रेसी का बड़ा फेरबदल करने का क्रम अभी जारी है। सरकार ने 106 आरएएस अफसरों के तबादले (Transfer of 106 RAS officers) कर दिए है। कार्मिक विभाग द्वारा जारी सूची के अनुसार 7 आरएएस अफसरों के पहले किए गए तबादले रद्द किए गए हैं। कार्मिक विभाग ने सभी अफसरों को तत्काल नई जगह पर जॉइन करने के आदेश दिए हैं, इन अफसरों को जॉइनिंग के लिए वक्त नहीं मिलेगा। लोकसभा चुनावों की आचार संहिता से पहले इस प्रशासनिक फेरबदल (Administrative reshuffle) को अहम माना जा रहा है।

सूची के अनुसार महेंद्र कुमार खींची को संयुक्त शासन गृह अपील, रजनी सी सिंह को अतिरिक्त आयुक्त परिवहन विभाग, छोगाराम देवासी को अतिरिक्त संभागीय आयुक्त उदयपुर, नरेंद्र सिंह पुरोहित को सीईओ जिला परिषद सीकर, मुरलीधर प्रतिहार को राजस्व अपील अधिकारी कोटा, शंभुदयाल मीणा को सीईओ जिला परिषद झालावाड़, डॉ.प्रिया बलराम शर्मा को अतिरिक्त आयुक्त जेडीए जयपुर, हरिराम मीणा को सीईओ जिला परिषद सवाई माधोपुर, नरेंद्र पाल सिंह को ADM सतर्कता, श्रीगंगानगर लगाया है। वीरेंद्र सिंह चौधरी को अतिरिक्त जिला कलक्टर श्रीगंगानगर, हरिसिंह मीणा को रजिस्ट्रार बीकानेर विश्वविद्यालय, सुरेश कुमार खटीक को राजस्व अपील अधिकारी चित्तौड़गढ़, प्रकाशचंद अग्रवाल सीईओ जिला परिषद सिरोही, महेंद्र सिंह यादव अतिरिक्त जिला कलक्टर सांभरलेक (जयपुर ग्रामीण) लगाया है।

कार्मिक विभाग के आदेश अनुसार विनोद कुमार उप निदेशक स्थानीय निकाय उदयपुर, गरिमा लाटा प्रोटोकॉल अधिकारी GAD, कंचन राठौड़ उप सचिव एवं भूमि अवाप्ति अधिकारी JDA जोधपुर, शीलावती मीणा सहायक निदेशक स्थानीय निकाय विभाग जयपुर, रतनलाल योगी अतिरिक्त जिला कलक्टर जोधपुर, शारदा चौधरी आयुक्त उपनिवेशन विभाग बीकानेर, अनिता धरतवाल भूमि अवाप्ति अधिकारी UIT सीकर, अरविंद शर्मा SDM मनोहरथाना, मनमोहन मीणा ADM लालसोट लगाया गया है।

जारी आदेश में सुनील पूनिया को अतिरिक्त जिला कलेक्टर जिला मजिस्ट्रेट शाहपुरा, दिनेश कुमार मंडोवर को मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद का माध्यमिक जिला कार्यक्रम संबंधित ईजीएस एवं पदेन मुख्य परियोजना अधिकारी मांडा चित्तौड़गढ़, वार सिंह को शासन उपसचिव देवस्थान विभाग जयपुर, पर्वत सिंह चुंडावत को उपखंड अधिकारी सलूंबर, रवि वर्मा को अतिरिक्त जिला कलेक्टर उत्तरी जिला मजिस्ट्रेट गंगापुर सिटी, सुरेश कुमार खटीक को राजस्व अपील अधिकारी चित्तौड़गढ़, प्रकाश चंद्र अग्रवाल को मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद कम जिला कार्यक्रम संबंधित ईजीएस एवं पदेन मुख्य परियोजना अधिकारी मांडा सिरोही लगाया है।

महेंद्र सिंह यादव को उपखंड अधिकारी सांभर लेक जयपुर ग्रामीण, विनोद कुमार को उपनिदेशक स्थानीय निकाय विभाग उदयपुर, गरिमा लता को प्रोटोकॉल अधिकारी सामान्य प्रशासन विभाग जयपुर, मुकेश कुमार चौधरी को अतिरिक्त जिला कलेक्टर जिला मजिस्ट्रेट कोटा, कंचन राठौर को उपसचिव एवं भूमि अव्याप्त अधिकारी जोधपुर विकास प्राधिकरण, शीलावती मीणा को सहायक निदेशक स्थानीय निकाय विभाग जयपुर, रतनलाल योगी को अतिरक्त जिला कलेक्टर जिला मजिस्ट्रेट जोधपुर, शारदा चौधरी को उपयुक्त उपनिवेशन विभाग बीकानेर, अनीता धरतवाल को भूमि अभिव्यक्ति अधिकारी नगर विकास न्यास सीकर, अरविंद शर्मा को उपखंड अधिकारी मनोहर थाना झालावाड़, मनमोहन मीणा को अतिरिक्त जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट लालसोट दौसा, मुकेश कुमार मीणा को उपयुक्त उपनिवेशन विभाग नाचना जैसलमेर, देवेंद्र सिंह परमार को उपयुक्त विशेष अधिकारी दिल्ली मुंबई कॉरिडोर प्रोजेक्ट जयपुर, पुष्पा कंवर सिसोदिया को उपखंड अधिकारी ओसियां जोधपुर ग्रामीण, विकास पंचोली को उपखंड अधिकारी निंबाहेड़ा चित्तौड़गढ़ लगाया है।

महिपाल सिंह को उपखंड अधिकारी बूंदी, संजय गोयल को उपखंड अधिकारी जोबनेर जयपुर ग्रामीण, दीपांशु सागवान को उपखंड अधिकारी रिंगस सीकर, मुकेश चौधरी को उपखंड अधिकारी रूप पानगढ़ अजमेर, मनोज कुमार वर्मा को उपयुक्त नगर निगम जयपुर ग्रेटर, बृजेंद्र मीणा को उपखंड अधिकारी गंगापुर सिटी, गोपाल परिहार को अतिरिक्त जिला कलेक्टरों से जिला मजिस्ट्रेट दूदू लगाया है। इसी प्रकार जेपी बैरवा को जिला परिवहन अधिकारी जोधपुर, सुरेंद्र प्रसाद को उपखंड अधिकारी मुंडावर खैरथल तिजारा, सुनील कुमार को उपखंड अधिकारी सीमलवाड़ा डूंगरपुर, अभिषेक चरण को उपखंड अधिकारी सिरोही, अनूप सिंह को उपखंड अधिकारी किशनगढ़ बास खैरतल तिजारा, रजनी माधीवाल को उपयुक्त नगर निगम ग्रेटर जयपुर लगाया है।

सीता शर्मा को उपखंड अधिकारी सूरजगढ़ श्रीगंगानगर, भवानी सिंह को उपखंड अधिकारी बनियान जैसलमेर, अजय पाल सिंह राठौड़ को उपायुक्त जोधपुर विकास प्राधिकरण, दुदाराम को उपखंड अधिकारी पीपाड़ सिटी जोधपुर ग्रामीण, शिवचरण शर्मा को उपखंड अधिकारी चाकसू जयपुर ग्रामीण, रामजी भाई कलवी को उपखंड अधिकारी शिव बाड़मेर, जीतू कुलहरी को उपखंड अधिकारी श्रीगंगानगर, गोपाल जांगड़ा को उपखंड अधिकारी नोखा बीकानेर दक्षिण, सीमा चौधरी को उपखंड अधिकारी सादुलशहर श्रीगंगानगर, विनीत कुमार मखारिया को उपखंड अधिकारी जयपुर शहर दक्षिणी, विकास मोहन भाटी को उपखंड अधिकारी डीडवाना, चंद्र प्रकाश वर्मा को उपखंड अधिकारी अलसिसर झुंझुनू, प्रियंका बडगूजर को सहायक कलेक्टर चोमू जयपुर ग्रामीण, अरुण कुमार शर्मा को सहायक कलेक्टर मुख्यालय सांभर जयपुर ग्रामीण, सोहन सिंह नरूका को उपयुक्त नगर निगम जयपुर हेरीटेज लगाया है।

यह भी पढ़े: राजस्थान में प्रशासनिक फेरबदल में 106 RAS, 74 RPS और 9 डिप्टी एसपी का हुआ तबादला

मनोज सोलंकी को उपखंड अधिकारी चौहटन बाड़मेर, बृजेश कुमार को उपखंड अधिकारी चिड़ावा झुंझुनु, सूरजभान बिश्नोई को उपायुक्त नगर निगम बीकानेर, रोहित चौहान को उपखंड अधिकारी मकराना डीडवाना कुचामन, सुरेश कुमार हरसोलिया को उपखंड अधिकारी निवाई टोंक, विजेंद्र सिंह को उपखंड अधिकारी चूरू, वर्षा शर्मा को प्राधिकृत अधिकारी जयपुर विकास प्राधिकरण, विकास प्रजापत को खंड अधिकारी विराटनगर कोटपूतली बहरोड़, सिद्धार्थ संधू को उपखंड अधिकारी पाली, पदमा देवी को उपखंड अधिकारी बायतु बालोतरा लगाया है।

राजेश जाखड़ को उपखंड अधिकारी जयपुर, अनीता को विशेष अधिकारी राजस्थान पर्यटन विकास निगम जयपुर ,भारत राज गुर्जर को भूमि अभिव्यक्ति अधिकारी अजमेर विकास प्राधिकरण, पुखराज कसौटिया को उपखंड अधिकारी लूणी जोधपुर ग्रामीण, संजना जोशी को उपखंड अधिकारी अंता बारां, जितेंद्र पोरवाल को उपखंड अधिकारी घाटोल बांसवाड़ा, विष्णु बंसल को उपखंड अधिकारी उच्चौन भरतपुर, गोविंद सिंह विचार को उपखंड अधिकारी खेतड़ी नीमकाथाना, छत्रपाल चौधरी उपखंड अधिकारी भवानी मंडी झालावाड़, ओमप्रकाश चंदेलिया को उपखंड अधिकारी भद्र हनुमानगढ़, बाबूलाल को उपखंड अधिकारी वैर भरतपुर, अनीता बिश्नोई को उपखंड अधिकारी पीलीबंगा हनुमानगढ़, अभिमन्यु सिंह कुंतल को उपखंड अधिकारी किशनगढ़ रेनवाल जयपुर ग्रामीण लगाया है।

यह भी पढ़े: राजस्थान पुलिस में बड़ा फेरबदल, 236 ASP स्तर के अफसरों के तबादले, देर रात जारी हुई सूची

श्रीकांत व्यास को उपखंड अधिकारी बनेड़ा शाहपुरा, शरद तिवारी को सहायक कलेक्टर जमवारामगढ़ जयपुर ग्रामीण, जय कौशिक को उपखंड अधिकारी सीकर, सविता शर्मा को उपखंड अधिकारी दातारामगढ़ सीकर, सुमन चौधरी को उपखंड अधिकारी रामपुरा डाबड़ी जयपुर ग्रामीण, सुमित्रा बिश्नोई को उपनिदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग श्रीगंगानगर, गुरु प्रसाद तंवर को उपखंड अधिकारी सरवाड़ केकड़ी, भारत भूषण दीक्षित को भूमि अभिव्यक्ति अधिकारी नगर विकास न्यास अलवर, गोपाल लाल बंजारा को उपखंड अधिकारी सज्जनगढ़ बांसवाड़ा, पूनम को उपखंड अधिकारी मेड़ता नागौर से सहायक कलेक्टर बाड़मेर, वीरेंद्र सिंह को उपखंड अधिकारी सेवाड़ा बाड़मेर से उपखंड अधिकारी बालोतरा, निरमा विश्नोई को उपखंड अधिकारी शाहपुरा से बिजोलिया, राजेश कुमार को उपखंड अधिकारी बालोतरा से उपखंड अधिकारी सेड़वा, बंशीधर योगी को उपखंड अधिकारी बिजोलिया से उपखंड अधिकारी शाहपुरा लगाया है. वहीं, मधुलिका खींवसर को सहायक भू प्रबंधन अधिकारी जोधपुर से उपखंड अधिकारी मलसीसर और नीता वसीटा को खंड अधिकारी इटावा कोटा से उपखंड अधिकारी ततगढ़ ब्यावर के पद पर स्थांतरित किया गया है।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

106 RAS, 74 RPS and 9 Deputy SP transferred in administrative reshuffle in Rajasthan

राजस्थान में प्रशासनिक फेरबदल में 106 RAS, 74 RPS और 9 डिप्टी एसपी का हुआ तबादला

19 arrested for betting on horses in hotel, Rs 3 lakh 61 thousand in cash and 6 cars seized

होटल में घोड़ी दाने पर सट्टा खेलते 19 गिरफ्तार, 3 लाख 61 हज़ार रुपये कैश और 6 कार जप्त