जयपुर। राजस्थान की भजनलाल सरकार ने इस साल होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले गुरुवार को एक बार फिर प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 17 वरिष्ठ भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) अधिकारियों के तबादले (Transfer of 17 senior Indian Administrative Service (IAS) officers) किए हैं। तीन अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा है। भजनलाल सरकार का यह 5 वां प्रशासनिक फेरबदल है। इसके अतिरिक्त देर शाम को आदेशों की प्रतीक्षा में चल रहे हैं 7 आईपीएस (IPS) अधिकारियों का पदस्थापन किया गया हैं।
कार्मिक विभाग की ओर से जारी IAS तबादला सूची में सुबीर कुमार को प्रमुख शासन सचिव, उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग जयपुर, जबकि भवानी सिंह देथा को प्रमुख शासन सचिव आयोजना, आयोजना (जनशक्ति और गजेटियर्स), सांख्यिकी विभाग के पद पर लगाया गया है। वहीं रश्मि गुप्ता को गृह विभाग में शासन सचिव के पद पर भेजा गया है।
इन अधिकारियों को मिला नवीन पद
सुबीर कुमार प्रमुख शासन सचिव उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग जयपुर, भवानी सिंह देथा प्रमुख शासन सचिव आयोजना, आयोजना (जनशक्ति और गजेटियर्स), सांख्यिकी विभाग जयपुर, विकास सीतारामजी भाले प्रमुख शासन सचिव पशुपालन, मत्स्य एवं गौ-पालन विभाग जयपुर, डॉ पृथ्वी राज शासन सचिव श्रम, कारखाना एवं बॉयलर निरीक्षण एवं चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं (ई.एस.आई) विभाग, जयपुर, पूर्ण चन्द्र किशन शासन सचिव कौशल एवं उद्यमिता, रोजगार विभाग जयपुर, गौरव गोयल सचिव माननीय राज्यपाल, राजस्थान जयपुर, विजय पाल सिंह आयुक्त संस्कृत शिक्षा विभाग जयपुर, रश्मि गुप्ता शासन सचिव गृह विभाग, जयपुर, विश्राम मीणा निदेशक एवं पदेन विशिष्ट शासन सचिव, जल ग्रहण विकास एवं भू संरक्षण विभाग (ग्रामीण एवं पंचायती राज विभाग) जयपुर, नेहा गिरि प्रबंध निदेशक राजस्थान चिकित्सा सेवाएं निगम लिमिटेड जयपुर, अनुपमा जोरवाल प्रबंध निदेशक राजस्थान पर्यटन विकास निगम जयपुर, मुकुल शर्मा संयुक्त शासन सचिव उद्योग एवं वाणिज्य विभाग जयपुर, सुरेश कुमार ओला निदेशक एवं पदेन संयुक्त शासच सचिव, स्थानीय निकाय विभाग जयपुर, प्रियंका गोस्वामी मुख्य कार्यकारी अधिकारी स्टेट हेल्थ इंश्योरेंस जयपुर, किशोर कुमार निदेशक सिविल एविएशन एवं उप मुख्य प्रोटोकॉल अधिकारी, सामान्य प्रशासन विभाग एवं कंट्रोलर, सर्किट हाउस एवं नियंत्रक एवं पदेन संयुक्त सचिव स्टेट मोटर गैरेज विभाग जयपुर, डॉ महेन्द्र खडग़ावत निदेशक, राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग जयपुर, गिरधर संयुक्त शासन सचिव ऊर्जा विभाग जयपुर
इन्हें मिला अतिरिक्त प्रभार
भवानी सिंह देथा – प्रमुख शासन सचिव युवा मामले एवं खेल विभाग जयपुर, राजन विशाल – शासन सचिव, प्रशासनिक सुधार एवं समन्वय, जन अभियोग निराकरण, मुद्रण एवं लेखन सामग्री विभाग जयपुर, मुकुल शर्मा – प्रबंध निदेशक राजसीको, जयपुर एवं प्रबंध निदेशक ग्रामीण अकृषि क्षेत्र विकास अभिकरण (रूडा) जयपुर।
यह भी पढ़े: राजस्थान की भजनलाल सरकार ने 13 IPS के किये तबादले, ACB को मिला मुखिया
7 आईपीएस अधिकारियों का पदस्थापन
इसके अतिरिक्त देर शाम को आदेशों की प्रतीक्षा में चल रहे हैं 7 आईपीएस अधिकारियों का पदस्थापन किया गया हैं। जिनमें अमित जैन सहायक पुलिस अधीक्षक वृत जायल, जिला नागौर, शाहीन सी. सहायक पुलिस अधीक्षक वृत सीकर जिला सीकर, रमेश सहायक पुलिस अधीक्षक वृत सदर जिला बीकानेर, प्रशांत किरण सहायक पुलिस अधीक्षक वृत राजगढ़ चुरु, बी आदित्य सहायक पुलिस अधीक्षक वृत श्री गंगानगर जिला श्रीगंगानगर, अभिषेक अंडासु सहायक पुलिस आयुक्त पूर्व जोधपुर आयुक्तालय, मनीष कुमार सहायक पुलिस अधीक्षक वृत मावली जिला उदयपुर लगाया गया है।