in

डंडे से पीटकर पैरों से मुंह दबाया, बाल सुधार गृह में बंदी की बेरहमी से पिटाई का वीडियो वायरल

राजस्थान में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, वायरल वीडियो को देख आपकी रूह कांप जाएगी। वीडियो में 8 से 10 लड़के मिलकर एक लड़के को बुरी तरह पीट रहे हैं। वह उसको जानवर की तरह मार रहे हैं। पिटाई से युवक बुरी तरह चीख रहा है। वहीं, पीटने वाले लड़के उसपर हंस-हंसकर डंडे बरसा रहे हैं। यह वायरल वीडियो भरतपुर के बाल सुधार गृह (Viral Video Bharatpur Child Correctional Home) का बताया जा रहा है।

वायरल वीडियो में पीटने वाले लड़के और पिटने वाला युवक बाल सुधार गृह के नाबालिग बंदी बताए जा रहे हैं। वायरल हो रहे वीडियो में पीटने वाले लड़के कुम्हेर क्षेत्र के गांव पैंगोर निवासी बताए जा रहे हैं। लड़के को पीटने वाला यह वीडियो 41 सेकेंड का है, इस वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि बाल सुधार गृह में नए बंदियों की पिटाई करके उनका वीडियो बनाया जाता है, फिर यह वीडियो नए बंदियों के परिजनों को भेजकर उनसे मोटी रकम वसूली जाती है। हालांकि इस वीडियो की पुष्टि नहीं की गई है।

वायरल वीडियो में 8 से 10 लड़के एक युवक को पकड़े हुए हैं, उसे जमीन पर लिटाया गया है। युवक के हाथ और पैरों को पीटने वाले लड़के पकड़े हुए हैं। एक लड़का डंडे से उसे पीटता है, जमीन पर गिरा युवक दर्द से बुरी तरह चीख रहा है। उसकी आवाज बाहर न निकले इसके लिए दो युवक उसके मुंह को पैरों से दबा रहे हैं। पिटाई करने वाले लड़के यहीं नहीं रुकते वह बेरहमी से लड़के को पीटते हैं, वीडियो में टीशर्ट पहना एक लड़का उसपर डंडा लेकर टूट पड़ता है। वह उस पर 5 से 6 बार ताबड़तोड़ पूरी ताकत से डंडे मारता है। वीडियो में करीब 10 लड़कों का ग्रुप युवक की पिटाई की घटना को अंजाम देता है।

यह भी पढ़ेजयपुर में अमूल-कृष्णा और लोटस ब्रांड के नाम से 9 हजार किलो नकली घी बरामद

वायरल वीडियो भरतपुर बाल सुधार गृह का बताया जा रहा है, हालांकि सीटी न्यूज राजस्थान इसकी पुष्टि नहीं करता है। वीडियो तेजी से जिले में वायरल हो रहा है। अभी तक इसको लेकर कोई कार्रवाई की सूचना भी नहीं है। पिटाई का यह वीडियो चर्चा में जरुर बना हुआ है, इससे पहले भी भरतपुर के बाल सुधार गृह से कई वीडियो वायरल हुए हैं।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

9 thousand kilos of fake ghee in the name of Amul-Krishna and Lotus brands recovered in Jaipur

जयपुर में अमूल-कृष्णा और लोटस ब्रांड के नाम से 9 हजार किलो नकली घी बरामद

4 arrested in JEN recruitment paper leak case, all four government employees, SOG revealed

JEN भर्ती पेपर लीक मामले में 4 गिरफ्तार, चारों सरकारी कर्मचारी,SOG ने किया खुलासा