in

IPS वंदिता राणा दौसा SP को घोड़ी पर बैठाकर दी विदाई, 4Km. तक गाजे-बाजे से निकाला जुलूस

IPS Vandita Rana bid farewell to Dausa SP by riding him on a mare, 4Km. A procession was taken out with musical instruments till

राजस्थान के दौसा जिले के पुलिस अधीक्षक को तबादले के बाद शानदार विदाई दी गई। दौसा एसपी आईपीएस वंदिता राणा (Dausa SP IPS Vandita Rana) को घोड़ी पर बैठाकर गाजे-बाजे से सिरोही के लिए विदा किया। दौसा एसपी वंदिता राणा को घोड़ी पर बैठाकर (Dausa SP Vandita Rana sitting on a mare) शहरवासियों व पुलिस स्टाफ ने शहर में 4 किलोमीटर्र जुलूस निकाला। इस दौरान लोगों ने आईपीएस वंदिता राणा का जगह-जगह जोरदार स्वागत किया। सबसे पहले स्वागत कोतवाली पुलिस थाने में हुआ।

जुलूस दौसा के पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर जाकर संपन्न हो गया। इस दौरान बीच रास्ते में जगह-जगह पुष्प गुच्छ, फूल मालाए भेंटकर एसपी का स्वागत किया गया। साथ ही जगह-जगह पुष्प वर्षा की गई। जुलूस में शामिल पुलिस कर्मियों ने जमकर डांस किया और एसपी वंदिता राणा को भावभीनी विदाई दी (Gave an emotional farewell to SP Vandita Rana)।

रास्ते में एक बुजुर्ग महिला बोली कि मेरी बेटी किरण बेदी से कम नहीं हैं, इन्होंने तो अपराधियों का खात्मा कर दिया। बतादें, दौसा की एसपी वंदिता राणा का सिरोही एसपी के रूप में तबादला हो गया है।

अपनी विदाई पर आईपीएस वंदिता राणा (IPS Vandita Rana) ने कहा कि दौसा पुलिस अधीक्षक पद पर हालांकि उनका कार्यकाल छोटा रहा है, लेकिन पुलिस परिवार का प्यार, अपनत्व और सहयोग हमेशा मिला है। एसपी राणा ने कहा कि राजस्थान विधानसभा चुनाव जैसी बड़ी चुनौती को शांतिपूर्ण संपन्न करवाने में पुलिस परिवार के साथ-साथ दौसा जिले की आम जनता का भी सहयोग रहा है।

यह भी पढ़े JEN भर्ती पेपर लीक मामले में 4 गिरफ्तार, चारों सरकारी कर्मचारी,SOG ने किया खुलासा

बता दें कि आईपीएस वंदिता राणा उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की रहने वाली हैं। वंदिता राणा का जन्म 12 अगस्त 1987 को हुआ। राजस्थान कैडर में 2017 बैच की आईपीएस वंदिता राणा ने साल 2019 में सीकर एएसपी पद से पुलिस सर्विस शुरू की थी।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

4 arrested in JEN recruitment paper leak case, all four government employees, SOG revealed

JEN भर्ती पेपर लीक मामले में 4 गिरफ्तार, चारों सरकारी कर्मचारी,SOG ने किया खुलासा

Raids at 6 locations in Jaipur in disproportionate assets case against Joint Director of Social Welfare Department

समाज कल्याण विभाग के संयुक्त निदेशक के विरूद्ध आय से अधिक सम्पत्ति मामले में जयपुर स्थित 6 ठिकानों पर छापे