दौसा। राजस्थान के दौसा जिले में शिक्षक और छात्र के रिश्ते की शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। यहां जिले के एक सरकारी स्कूल का शिक्षक तीसरी और चौथी क्लास की छात्राओं को अश्लील वीडियो (porn video) दिखाकर उनके साथ छेड़खानी करता था। मामला जिले के बालाहेडी पुलिस थाने क्षेत्र का है। इस घटना की रिपोर्ट थाने में दर्ज की गई है।
मामले को लेकर बालाहेडी थाना अधिकारी हनुमान सहाय ने बताया कि क्षेत्र से मासूम नाबालिग बच्चियों को (Innocent Minor Girls) उन्हीं की स्कूल का एक शिक्षक अश्लील वीडियो दिखाकर छेड़छाड़ करता (Teacher molests by showing obscene videos) है। यह बात छात्राओं ने अपने घर जाकर घर वालों को बताई तो घर वाले तुरंत मामले को भांप गए और उन्होने थाने पहुंचकर इसकी शिकायत दी।
चार छात्राओं के साथ हुई छेड़छाड़
थाना अधिकारी हनुमान सहाय ने बताया कि छात्र के पिता ने बालाहेडी थाने पर उसकी बेटी सहित चार अन्य लड़कियों के नाम लिखकर अश्लील वीडियो दिखाकर सरकारी स्कूल के शिक्षक पर छेड़छाड़ करने का मामला दर्ज करवाया है। थानाधिकारी कहा कि लड़की के पिता द्वारा दी गई रिपोर्ट में कई बच्चियों के साथ बेड टच और छेड़छाड़ करने का आरोप (Allegations of bed touching and molestation) भी लगाये है।
यह भी पढ़े: दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष, अंधाधुंध फायरिंग और पथराव, 20 से अधिक घायल
ऑफिस में बुलाकर दिखाता था अश्लील वीडियो
यह आरोप राजकीय प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक विश्राम मीणा पर लगाया गया है। जिसने सभी छत्राओं को विद्यालय के ऑफिस में बुलाकर अश्लील वीडियो दिखाई और उनके के साथ छेड़छाड़ की। मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने तीसरी और चौथी क्लास की मासूम छात्राओं के बयान (Statements of innocent girl students of class 3rd and 4th) लिए और मौका नक्शा रिपोर्ट बनाई। थाना अधिकारी का कहना है कि मामले में आगे जांच की जा रही है, इसमें जो भी दोषी होगा उसके ऊपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।