in

JEN भर्ती पेपर लीक मामले में 4 गिरफ्तार, चारों सरकारी कर्मचारी,SOG ने किया खुलासा

4 arrested in JEN recruitment paper leak case, all four government employees, SOG revealed

जयपुर। Junior Engineer Recruitment 2020- दिसंबर 2020 को आयोजित कनिष्ठ अभियंता भर्ती (JEN) 2020 के पेपर लीक मामले में स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) ने बड़ी कार्रवाई की है। राज्य सरकार की ओर से हाल ही में गठित SIT ने पेपर लीक मामले में 50 हजार रुपए के इनामी बदमाश हर्षवर्धन कुमार मीणा को गिरफ्तार किया। मीणा को एक अन्य आरोपी राजेंद्र यादव के साथ नेपाल बॉर्डर से पकड़ा गया। जयपुर लाकर पेपर लीक के प्रकरण (paper leak case) में पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। SOG ATS के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक और पेपर लीक मामलों की जांच के लिए बनी एसआईटी के प्रभारी आईपीएस वीके सिंह ने बताया कि कुल चार आरोपियों को पेपर लीक मामले में अरेस्ट किया है।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों में पहला आरोपी 50 हजार रुपए का इनामी हर्ष वर्धन कुमार मीणा है जो कि दौसा जिले के महुआ का रहने वाला है और हाल में वह पटवारी है। दूसरा आरोपी राजेंद्र कुमार यादव जयपुर के खातीपुरा का रहने वाला है। 55 वर्षीय राजेंद्र यादव तृतीय श्रेणी सरकारी अध्यापक है। तीसरे आरोपी का नाम भी राजेंद्र यादव है जिसके पिता का नाम तेजपाल यादव है और वह कालाडेरा के पास टाडावास गांव का रहने वाला है। यह राजेंद्र सब इंस्पेक्टर भर्ती 2021 में चयनित हो चुका है। चौथा आरोपी शिवरतन मोट उर्फ शिवा है जो कि श्रीगंगानगर का रहने वाला है। यह आरोपी श्रीगंगानगर में सरकारी स्कूल में पदस्थ एक लाइब्रेरियन है। ये चारों सरकारी कर्मचारी पेपर लीक के आरोप में गिरफ्तार किए गए हैं।

अब तक 24 आरोपी गिरफ्तार
एडीजी वीके सिंह ने बताया कि कनिष्ठ अभियंता भर्ती 2020 (Junior Engineer Recruitment 2020) की लिखित परीक्षा 6 दिसंबर 2020 को हुई थी। एक परीक्षार्थी की ओर से इस परीक्षा का पेपर लीक होने की जानकारी देने पर 9 दिसंबर 2020 को प्रकरण दर्ज जांच शुरू की गई थी। जांच के दौरान पेपर लीक होना पाया गया था जिससे राज्य कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से इस भर्ती परीक्षा को रद्द कर नए सिरे से परीक्षा का आयोजन किया गया था। पेपर लीक मामले में अब तक 24 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है जिसमें 5 परीक्षार्थी हैं और 19 पेपर लीक करने वाले अन्य लोग शामिल हैं।

यह भी पढ़े: डंडे से पीटकर पैरों से मुंह दबाया, बाल सुधार गृह में बंदी की बेरहमी से पिटाई का वीडियो वायरल

यहा से हुआ पेपर लीक, ऐसे हुआ खुलासा
पेपर लीक होना तो पूर्व में साबित हो चुका था लेकिन यह पता नहीं चल सका था कि पेपर लीक हुआ कहां से है। अब एसओजी ने इस पूरे प्रकरण से पर्दा उठा दिया है। एडीजी वीके सिंह ने बताया कि कनिष्ठ अभियंता भर्ती परीक्षा 2020 का पेपर जयपुर के झोटवाड़ा में स्थित शहीद दिग्विजय सिंह सुमेल राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खातीपुरा रोड़ झोटवाड़ा से लीक किया गया था। इसी स्कूल में कार्यरत तृतीय श्रेणी शिक्षक राजेंद्र यादव और अन्य आरोपियों ने स्कूल के स्ट्रांग रूम में रखे सील्ड पेपर को चीरा लगाकर खोला था। एडीजी के मुताबिक पेपर लीक मामले में और भी आरोपियों के लिप्त होने की जानकारी मिली है उन्हें जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

डंडे से पीटकर पैरों से मुंह दबाया, बाल सुधार गृह में बंदी की बेरहमी से पिटाई का वीडियो वायरल

IPS Vandita Rana bid farewell to Dausa SP by riding him on a mare, 4Km. A procession was taken out with musical instruments till

IPS वंदिता राणा दौसा SP को घोड़ी पर बैठाकर दी विदाई, 4Km. तक गाजे-बाजे से निकाला जुलूस