in

मल्टी स्पेशल हॉस्पिटल उद्घाटन के उपलक्ष में श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन, निकली भव्य कलशयात्रा

Shrimad Bhagwat Katha organized on the occasion of inauguration of Multi Special Hospital, grand Kalshyatra organized

चुरू, (चैनरूप वर्मा)। सरदार शहर के मेगा हाईवे हनुमानगढ़ रोड़ पर तुलसी देवी मांगीलाल हॉस्पिटल का उद्घाटन विधायक पंडित अनिल शर्मा, राजस्थान ब्राह्मण महासभा प्रदेश अध्यक्ष केसरी चंद शर्मा, मांगीलाल शर्मा, रामचंद्र लेघा द्वारा किया गया। इस उपलक्ष में हॉस्पिटल परिसर में पं राधेश्याम शर्मा व हेमंत शर्मा द्वारा विधि-विधान और मन्त्रों उच्चारण से मुख्य यजमान मांगीलाल तुलसी देवी द्वारा पूजा अर्चना कराई गई, उसके पश्चात संत भोले बाबा ने अपने श्रीमुख से श्रीमद् भागवत कथा प्रारंभ हुई। कथावाचक भोलेबाबा ने प्रथम दिवस की कथा में मद्भागवत के महत्व को विस्तार से बताया और कहा मद्भागवत के सुनने से मानव जीवन का कल्याण होता है, तथा आध्यात्मिक ज्ञान में वृद्धि होती है।

कथास्थल पर रात्रि 8 बजे से 10 बजे तक श्रीविद्यासागर महाराज द्वारा नानी बाई के मायरे का वाचन किया जाएगा। इससे पूर्व प्रातः 8रू15 बजे राजवाला कुआं पर स्थित शिवालय से मजिस्ट्रेट हाउस तक भव्य कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा का जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया, कलश यात्रा में बड़ी संख्या में माताएं बहने माथे पर मंगल कलश धारण किये हुए भजन कीर्तन करते हुए चल रही थी। कलशयात्रा में मनमोहन झांकियां सजाई गई। राजवाला कुएं से निकली कलशयात्रा मुख्य मार्गों से होती हुई कथास्थल पहुंची, जहां कलशयात्रा का भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर अतिथियों का मोमेटों देकर स्वागत किया गया।

यह भी पढ़ेप्रिंसिपल की पत्नी और बेटी की अश्लील फोटो FB पर वायरल करने के आरोपी 2 सगे भाई गिरफ्तार

इस मौके पर विधायक अनिल शर्मा ने कहा कि 100 बेड हॉस्पिटल के खुलने से क्षेत्र के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिलेगी तथा चिकित्सा सुविधाओं में भी विस्तार होगा। इस अवसर पर गजानंद शर्मा, रामनिवास शर्मा रोहित शर्मा, भीकाराम शर्मा, महावीर प्रसाद शर्मा, सुभाष चंद्र शर्मा ,हनुमानमल शर्मा,मुरलीधर बोचीवाल, जितेंद्रसिंह राजवी, महावीर माली, रामलाल मिश्र,पार्षद पिंटू नाई, फारूक ज्यान मोहम्मद, बंशीधर बोहरा, दीपक जैसनसरिया, शिवभगवान कम्मा सहित बड़ी संख्या पुरुष व महिला श्रद्धालु उपस्थित रहे।इस अवसर पर पवन कुमार व अशोक कुमार शर्मा ने आए हुए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। मंच संचालन गिरधारी लाल पारीक ने किया।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Two lecturers suspended for doing obscene acts with a student, case registered against one for pressurizing for illicit relationship

छात्रा से अश्लील हरकत करने के आरोप में दो व्याख्याता सस्पेंड, एक के खिलाफ अवैध संबंध का दबाव बनाने का केस दर्ज

Rape accused brother-in-law caught before fleeing to Nepal, case of shaming relationships

Bundi: नेपाल भागने से पहले धरा गया बलात्कार का आरोपी देवर, रिश्तों को शर्मसार करने का मामला