बूंदी। जिले के दबलाना थाना पुलिस ने रिश्तों को शर्मसार करने वाले बलात्कार के आरोपी राजेश उर्फ राजू को गिरफ्तार (Rape accused Rajesh alias Raju arrested) किया है। आरोपी ने रिश्ते में लगने वाली भाभी को घर छोड़ने के बहाने से ले जाकर घिनौनी वारदात को अंजाम दिया था। दबलाना थानाधिकारी मुकेश कुमार ने बताया कि 8 जनवरी 2024 को पीडिता ने अपने पिता के साथ उपस्थित होकर एक रिपोर्ट पेश की।
जिसमें बताया कि 31 दिसंबर 2023 को रात्री के समय पीड़िता अपने पीहर के मकान से ससुराल के मकान पर आने के दौरान अपने रिश्ते के देवर आरोपी (brother-in-law accused) राजेश कुमार उर्फ राजू पुत्र बाबूलाल निवासी अमरपुरा थाना दबलाना द्वारा घर छोडने के बहाने से अपने साथ अपनी मोटर साईकिल पर बिठाकर पीडिता को उसके ससुराल नही छोडकर डरा धमका कर नमाना थाना ईलाका के गोलपुर गांव में ले जाकर 2 दिन तक रखकर बलात्कार करने का आरोप लगाया। जिस पर पुलिस ने तत्काल धारा 366, 376 आईपीसी में मामला दर्ज कर अनुसंधान किया।
मामले की गम्भीरता के मध्यनजर आरोपी देवर की विशेष टीम गठित कर लगातार तलाश करवाई परन्तु आरोपी को प्रकरण दर्ज होने के बाद से फरार होकर राजस्थान राज्य से बाहर फरारी काट रहा था। 9 फरवरी को आरोपी अपने ट्रेलर से नेपाल भागने की फिराक में था तब पुलिस टीम ने तकनीकी व मुखबीर आधार पर विगत समय से किये जा रहे प्रयासो के तहत तत्काल एनएच 27 पर बिजोलिया थाना पुलिस की मदद से ट्रेलर से जा रहे आरोपी देवर राजेश उर्फ राजू को बामुश्किल डीटेन कर शनिवार को न्यायायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया।
यह भी पढ़े: बूंदी: बदमाशों ने सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के ATM को बनाया निशाना, 3.93 लाख रूपये चोरी कर फरार
आरोपी पेशे से ट्रक ड्राईवर होने से लगातार अपनी उपस्थिति को बदल व छिपता रहा, पुलिस टीम द्वारा उसकी निगरानी व पीछा करने की भनक लगने पर फरार हो रहा था।