in

छात्रा से अश्लील हरकत करने के आरोप में दो व्याख्याता सस्पेंड, एक के खिलाफ अवैध संबंध का दबाव बनाने का केस दर्ज

Two lecturers suspended for doing obscene acts with a student, case registered against one for pressurizing for illicit relationship

टोंक, (रिपोर्टर चेतन वर्मा)। दूनी तहसील क्षेत्र के गैरोली की सीनियर सेकेंडरी स्कूल में जिला शिक्षाधिकारी माध्यमिक ने दो व्याख्याता को छात्रा से अश्लीलता करने व अवैध संबंध बनाने का दबाव बनाने के आरोप में सस्पेंड किया (Two lecturers suspended for obscenity and pressurizing a student to have illicit relations) है। इसको लेकर गत् रात तक पीड़िता के परिजनों और ग्रामीणों ने स्कूल का घेराव किया था।

छात्रा से अवैध संबंध का दबाव बनाने वाले गैरोली सीनियर सेकेंडरी स्कूल के व्याख्याता कमलेश कुमार मीणा को मुख्य जिला शिक्षाधिकारी शिवराज बैरवा ने बीती रात को सस्पेंड कर दिया। आरोपी लेक्चरर के खिलाफ बीती रात को ही इस आशय का मामला भी घाड़ थाने में दर्ज हो गया है।

ज्ञात रहे कि गैरोली सीनियर सेकेंडरी स्कूल की 12वीं की छात्रा ने मुख्य जिला शिक्षाधिकारी शिवराज बैरवा के नाम ज्ञापन भेजा था। इसमें उसके स्कूल के जीव विज्ञान के लेक्चरर कमलेश कुमार मीणा पर आरोप लगाया था कि वह मेरे साथ अवैध संबंध बनाने का कुछ माह से दबाव बना रहा है। इसके लिए रुपयों का लालच भी दिया, मोबाइल पर भी अश्लील बातें करता है। इसको लेकर शुक्रवार को छात्रा ने परिजनों को भी अवगत करा दिया। इसके बाद शुक्रवार शाम ग्रामीणों और परिजनों ने स्कूल पहुंचकर हंगामा खड़ा कर दिया था। लोगों ने शिक्षक के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया।

सकी जानकारी मिलने के बाद देर शाम घाड़ थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और लोगों को शांत किया। इस दौरान आरोपी अध्यापक विद्यालय नहीं था। वह प्रैक्टिकल लेने अन्य स्कूल गया था। इस दौरान मौके पर पहुंची पुलिस को भी छात्रा ने आरोपी टीचर के खिलाफ इस आशय की रिपोर्ट दी। इस पर पुलिस ने भी देर रात को टीचर के खिलाफ छात्रा से जबरन अवैध संबंध बनाने का उस पर दबाव डालने आदि का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़े: आमजन में बढ़ेगा विश्वास,अपराधियों और बजरी माफिया पर करेगें कठौर कार्यवाही – हरिमन मीना

उधर, इस मामले को लेकर शुक्रवार को ही शिक्षा विभाग की जांच टीम भी मौके पर पहुंची थी और छात्रा, उसके परिजनों, ग्रामीणों के बयान लिए थे। इस मामले को लेकर जांच की गई तो भौतिक विज्ञान के लेक्चर अशोक कुमार मीणा का भी नाम सामने आया। कई छात्राओं से पूछताछ की गई तो उन्होंने अशोक कुमार मीणा का भी नाम लिया और अश्लील हरकत करने का आरोप लगाया। इसके बाद जिला शिक्षाधिकारी ने आरोपी टीचर को सस्पेंड कर उसका मुख्यालय शिक्षा निदेशालय बीकानेर कर किया है इसके आदेश शुक्रवार देर रात को जारी किए।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Confidence among common people will increase, strict action will be taken against criminals and gravel mafia - Hariman Meena

आमजन में बढ़ेगा विश्वास,अपराधियों और बजरी माफिया पर करेगें कठौर कार्यवाही – हरिमन मीना

Shrimad Bhagwat Katha organized on the occasion of inauguration of Multi Special Hospital, grand Kalshyatra organized

मल्टी स्पेशल हॉस्पिटल उद्घाटन के उपलक्ष में श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन, निकली भव्य कलशयात्रा