in

सरदारशहर के होनहारों ने दिखाया जलवा, टॉपर्स विद्यार्थियो को किया सम्मानित

https://citynewsrajasthan.comnon-veg-and-country-liquor-served-to-guests-at-engagement-3-including-woman-died-health-of-40-people-deteriorated

चुरू/सरदारशहर, (चैनरूप वर्मा) । राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित दसवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में एक बार फिर आदर्श स्कूल के विद्यार्थियों का जलवा देखने को मिला। परीक्षा परिणाम घोषित होते ही विद्यार्थियो, अभिभावकों व स्टॉफ सदस्यो में जश्न का माहौल हो गया। टॉपर्स विद्यार्थियो को साफ़ा व मालापहना कर सम्मानित किया गया।

सम्मानित होने वालों में तहसील टॉपर तन्मय लाटा पुत्र दीनदयाल लाटा 98.33ः, अक्षरा सोनी पुत्री कैलाश सोनी 97.33ः, भावेश जांगिड़ पुत्र सुमेर सिंह 96.17ः , अंकिता चौधरी पुत्री ओमराम 95.83ः, नेहा जाखड़ पुत्री राज कुमार 95.50ः, दिपाशा शर्मा पुत्री संदीप शर्मा 95.33ः, तनिषा बशीर पुत्री मुकेश बशीर 94.83ः, सुनिधि जांगिड़ पुत्री डॉ चंद्रभान, राकेश रांगेरा पुत्र बृजलाल 94.50ः, प्रतीक पारीक पुत्र नंदलाल पारीक 94ः, अनामिका पुत्री राजेश कुमार 94ः, सुरभि पुत्री हेमराज 94ः, हर्षिता दुगड़ पुत्री बसंत दुगड़ 93.33ः,समृद्धि पारीक पुत्री पवन कुमार 93.33ः, अमन शर्मा पुत्र ओमप्रकाश, यशश्वी भांभू पुत्री डॉ रणवीर भांभू 93ः सहित 90ः से अधिक 34 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य राधेश्याम बढ़ाढरा ने बताया कि सैकेंडरी व सीनियर सैकेंडरी में विद्यालय के 101 विद्यार्थियो ने 90ः से अधिक अंक प्राप्त किए है जो कि एक अनूठी उपलब्धि है।

उन्होंने बताया कि इस वर्ष के बोर्ड रिजल्ट ने आज तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ कर नया कीर्तिमान स्थापित किया है। सचिव राधा लाटा ने आदर्श प्रतिभाओं को इस स्वर्णिम सफलता पर बधाई देते हुए आदर्श टेस्ट सीरीज, आदर्श महासंग्राम, स्टॉफ की कड़ी मेहनत, अभिभावकों का विद्यालय प्रशासन के प्रति सकारात्मक सहयोग तथा विद्यार्थियो के नियमित अध्ययन को इस सफलता का श्रेय दिया।

यह भी पढ़े: सगाई में मेहमानों को परोसी नॉनवेज और देशी शराब, महिला समेत 3 की मौत, 40 जनों की बिगड़ी तबियत

समारोह में उपस्थित अभिभावकों ने आदर्श स्कूल को शहर का गौरव बताया। अनेक विद्यार्थियो ने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम का संचालन प्रताप सिंह व अभिमन्यु लाटा ने किया।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Major accident in Akhnoor, 22 people died, 64 passengers injured when bus fell into ditch

अखनूर में बड़ा हादसा, बस खाई में गिरने से 22 लोगों की मौत, 64 यात्री घायल

Education Minister Dilawar honored 10th board topper student Nidhi Jain at home in Alod.

शिक्षा मंत्री दिलावर ने अलोद में दसवीं बोर्ड टॉपर छात्रा निधि जैन को घर जाकर किया सम्मानित