in ,

पत्नी का पत्थरों से सिर कुचल कर हत्या, फिर घर पर फोन कर कहा- मैं शव के पास बैठा हूं

Wife murdered by crushing her head with stones, then called home and said - I am sitting near the dead body

जोधपुर। एक युवक ने अपनी पत्नी का सिर पत्थरों से कुचल कर हत्या (Murder of wife by crushing her head with stones) कर दी और शव को झाड़ियों में फेंक दिया। इसके बाद उसने अपने परिवार के सदस्यों को फोन कर कहा कि मैंने पत्नी की हत्या कर दी है। शव के पास बैठा हूं। सूचना मिलने पर जब पुलिस मौके पर पहुंची, तब भी वह शव के पास बैठा था। पुलिस ने आरोपी भोजाकोर निवासी तुलछाराम मेघवाल को हिरासत में ले लिया है।

पुलिस के अनुसार आरोपी तुलछाराम मंगलवार को अपनी पत्नी अर्चना को लेने लोहावट थानातंर्गत छीला गांव गया। शाम को वहां से बाइक पर लौटते समय तुलछाराम ने जालोड़ा गांव के निकट जंगल में बाइक रोक कर पत्नी अर्चना की पत्थरों से कुचलकर हत्या कर दी। इसके बाद वह शव के पास बैठ गया (Sat near the dead body) और अपने परिजन को फोन कर घटना के बारे में बताया (Called my family and informed them about the incident)।

तुलछाराम और अर्चना की शादी करीब 9 महिने पहले हुई थी। अर्चना के पिता गोपीलाल पुत्र बाबूलाल मेगवाल निवासी छीला ने हत्या व दहेज प्रताडऩा का मामला दर्ज कराया है।

लोहावट वृत्ताधिकारी ने शंकरलाल मेघवाल ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि पति-पत्नी में अनबन (Discord between husband and wife) थी। मौका-मुआयना के दौरान सामने आया कि सिर पर पत्थरों से कई वार किए गए तथा बुरी से तरह कुचला गया। मृतका के शरीर पर भी चोट के निशान मिले।

यह भी पढ़े: बूंदी Love Affairs: प्रेम प्रसंग के चलते प्रेमी युवक की पीटपीट कर हत्या, मृतक का दोस्त भी हुआ गंभीर घायल

पुलिस ने बताया कि मृतका के परिजनों से मिली जानकारी के मुताबिक युवक तुलछाराम मेघवाल मंगलवार दोपहर में अपने ससुराल छीला गांव आया। यहां से शाम को करीब 5 बजे पत्नी को लेकर अपने गांव भोजाकोर के लिए बाइक पर रवाना हुआ। बीच रास्ते में जालोड़ा के निकट सूनसान स्थान पर पहुंचे। उस समय 6-7 बजे के बीच उसने अपनी पत्नी की हत्या कर दी।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

MLA Zuber Khan said- 'Your Bharat Mata is different and our Bharat Mata is different', know why people are praising

MLA जुबेर खान ने कहा- ‘आपकी भारत माता अलग है और हमारी भारत माता अलग’, जानें लोग क्यों कर रहे तारीफ

New districts will not be formed in Rajasthan, notification also stuck, high level committee dissolved

राजस्थान में नहीं बनेगें नये जिले, अधिसूचना भी अटकी, भंग की गई उच्च स्तरीय समिति