in ,

MLA जुबेर खान ने कहा- ‘आपकी भारत माता अलग है और हमारी भारत माता अलग’, जानें लोग क्यों कर रहे तारीफ

MLA Zuber Khan said- 'Your Bharat Mata is different and our Bharat Mata is different', know why people are praising

जयपुर। राजस्थान विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर बहस के दौरान विधायक जुबेर खान (MLA Zuber Khan) ने दमदार भाषण दिया। जुबेर खान ने कहा कि आपकी भारत माता अलग है और हमारी भारत माता अलग है (Bharat Mata is different and our Bharat Mata is different), राम राज्य में तो हम सब की आस्था है, भगवान राम में तो सबकी आस्था है।

जुबेर खान ने कहा कि राम राज्य की स्थापना (Establishment of Ram Rajya) की बात सबसे पहले महात्मा गांधी ने की थी, लेकिन आज तक राम राज्य की स्थापना नहीं हो पाई। हम धन्यवाद देंगे अगर आप राम राज्य की स्थापना करेंगे, राम राज्य में कहीं भी बच्चियों के साथ दुष्कर्म नहीं होते, आप राम राज्य की स्थापना करिए, हम आपको सहयोग देंगे।

कन्हैयालाल हत्याकांड का जिक्र करते हुए विधायक जुबेर खान ने कहा कि उसकी जितनी भर्त्सना की जाए, वह कम है और उस घटना की भी। पूर्वाेत्तर गहलोत सरकार ने कन्हैया लाल जी के परिवार को 50 लाख रुपए की मदद दी और दो सरकारी नौकरी भी दी। जुबेर खान ने कहा कि और दूसरे धर्म का कोई व्यक्ति मारा जाए तो उसे 50 लाख की मदद दी जाए तो उस पर आपत्ति होती, कहते हैं कि मुसलमान को दे दिया।

जुबेर खान ने कहा कि मुसलमान इस देश के नागरिक नहीं है क्या? भारत छोड़ो का नारा अंग्रेजों के खिलाफ मुसलमान ने दिया था। महाराणा प्रताप के सेनापति हकीम खां थे जबकि अकबर के सेनापति मानसिंह थे। जय हिंद का नारा हाफीज ने दिया, सारे जहां से अच्छा का गीत अल्लामा इकबाल ने दिया, इन्कबाल जिंदाबाद का नारा किसने दिया, मुसलमान ने दिया, देश के तिरंगे का यह रूप भी मुसलमान महिला ने ही दिया। मादरे वतन की जय यानी भारत माता की जय 1857 में पहली बार किसने लगाया, यह नारा भी अलीमुल्ला खान ने लगाया।

यह भी पढ़े: Hero Xtreme 125R लॉन्च, 125cc, 66 Kmpl की माइलेज देने वाली स्टाइलिश बाइक ने मचाई धूम

इस पर विपक्ष ने टोका तो जुबेर खान ने कहा- मैं तो भारत माता की जय लगता ही हूं, मैं उस भारत माता की जय लगता हूं. जिसका व्याख्यान पंडित नेहरू ने किया था। जुबेर खान ने कहा कि आपकी भारत माता अलग है और हमारी भारत माता अलग है। हमें जन गण मन, वंदे मातरम, राष्ट्र भक्ति, भारत माता की जय जैसी बातें आपसे सीखने की जरूरत नहीं है। हमें मत सिखाओ, हमें पता है कि राष्ट्रभक्ति क्या होती है।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Grapefruit is beneficial from weight loss to controlling diabetes, know its benefits.

Benefits Of Grapefruit: वजन घटाने से लेकर डायबिटीज कंट्रोल करने तक फायदेमंद है चकोतरा, जानें इसके फायदे

Wife murdered by crushing her head with stones, then called home and said - I am sitting near the dead body

पत्नी का पत्थरों से सिर कुचल कर हत्या, फिर घर पर फोन कर कहा- मैं शव के पास बैठा हूं